चेकिंग के दौरान 25 हजार इनामिया मुठभेड़ में गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता)। लंका पुलिस ने अभियान के तहत लौटूबीर समीप इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान 25 हजार रुपये का इनामियां मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस इलाके में चेकिंग कर रही थी कि मुखबिर की सूचना पर बिना नम्बर प्लेट लाल रंग की टीवीएस अपाचे आरटीआर मोटरसाइकिल सवार बदमाश को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही बदमाश ने सर्विस लेन पर उतारकर पुलिस पर फायरिंग करने लगा। यह देखते ही पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गया।
लंका पुलिस के अनुसार अभियान के तहत 25 हजार रुपये का इनामियां बदमाश विनय यादव है। जो मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गया। इस मामले पुलिस जांच पड़ताल एवं घायल को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस को अभियुक्त के कब्जे से एक बिना नम्बर प्लेट लाल रंग की टीवीएस अपाचे आरटीआर मोटरसाइकिल,एक तमंचा, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस 12 बोर का बरामद हुआ।