Homeराज्य की खबरेंकमाई का मौका! अगले हफ्ते आ रहा तीन बड़ी कंपनियों का आईपीओ,2200...

कमाई का मौका! अगले हफ्ते आ रहा तीन बड़ी कंपनियों का आईपीओ,2200 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान

नई दिल्ली। आईपीओ मार्केट अगले हफ्ते के दौरान काफी व्यस्त रहने वाला है,क्योंकि तीन कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं। कंपनियों का प्लान 2200 करोड़ रुपये जुटाने का है।

तीन आईपीओ ​​एसएएमएचआई होटल्स, जैगल प्रीपेड और यात्रा ऑनलाइन अभी सदस्यता के लिए खुले हैं। ये तीन आईपीओ अगले सप्ताह तक खुले रहेंगे। इसके अलावा EMS लिमिटेड और जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल लिस्ट होंगे।

साई सिल्क्स: सप्ताल का सबसे बड़ा आईपीओ साई सिल्क्स है, जो 1,201 करोड़ रुपये का ऑफर साइज लेकर आ रहा है। यह 20 सितंबर को खुलेगा और 22 ​को बंद हो जाएगा। इसका प्राइस बैंड 210-222 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। 2.7 करोड़ शेयर 600 करोड़ रुपये प्राइस के सेल किए जाएंगे।

FY22 में राजस्व और टैक्स के बाद लाभ के मामले में साई सिल्क्स साउथ इंडिया में जातीय परिधान खासकर साड़ियों के शीर्ष 10 खुदरा विक्रेताओं में से एक है। यह 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए शेयर बेचेगा।

सिग्नेचर ग्लोबल: दूसरा आईपीओ सिग्नेचर ग्लोबल का 730 करोड़ रुपये का 20 सितंबर को आएगा और 22 सितंबर को बंद होगा। रियल एस्टेट फर्म ने अपने कुल ऑफर का साइज घटाकर 730 करोड़ रुपये कर दिया है। इश्यू की कीमत 366-385 रुपये प्रति शेयर के बीच है। दिल्ली एनसीआर में कीफाय​ती कीमत पर घर बेचती है।

वैभव ज्वैलर्स: इसका आईपीओ 22 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 26 सितंबर तक बोली के लिए उपलब्ध रहेगा। कंपनी का टारगेट 210 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ करीब 270 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्रति इक्विटी शेयर 204-215 रुपये का प्राइस तय किया है।

इसे भी पढ़े   बैग के साथ सीसीटीवी में कैद हुआ आफताब,श्रद्धा मर्डर केस मामले में हाथ लगा नया सबूत

ऑफर का लगभग 50 फीसदी संस्थागत निवेशकों के लिए 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और शेष 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img