उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके,रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई तीव्रता
उत्तराखंड। उत्तराखंड में आज फिर भूकंप से धरती डोल उठी। प्रदेश के पिथौरागढ़ में आज सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। गनीमत ये रही है। इस मामले में अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पिछले कुछ दिनों में इस इलाके में कई बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं, जिसे लेकर भी लोग परेशान है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिथौरागढ़ में आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 मापी गई है। ये पिथौरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में 5 किमी की गहराई में आया। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए, जिसके बाद आसपास काफी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
आपको बता दें कि इससे पहले भी 5 अक्टूबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तरकाशी में सुबह करीब चार बजे के आसपास धरती हिलने लगी थी। उस वक्त लोग गहरी नींद में सोये हुए थे। उस वक्त 3.2 की तीव्रता का भूकंप आया था। ऐसे में लोगों के ज्यादा पता तो नहीं चल पाया,लेकिन पिछले कुछ दिनों में इस क्षेत्र में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं,जिसके वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है।
रविवार को दिल्ली एनसीआर में महसूस हुए झटके
इससे पहले रविवार शाम को भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान भूकंप का केंद्र फरीदाबाद में जमीन के करीब दस किमी नीचे था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी। इस इलाके की कई बहुमंजिला इमारत हैं,ऐसे में भूकंप आया तो लोग बुरी तरह घबरा गए थे।
उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से जोन- 4 और जोन- 5 में आता है। जो संवेदनशील इलाका माना जाता है।