काशी पत्रकार संघ व प्रेस क्लब के चुनाव परिणाम घोषित

काशी पत्रकार संघ व प्रेस क्लब के चुनाव परिणाम घोषित
ख़बर को शेयर करे


अरुण मिश्रा बने पत्रकार संघ अध्यक्ष, काशी प्रेस क्लब की कमान चंदन रूपानी के हाथ

वाराणसी(जनवार्ता)। पराड़कर स्मृति भवन के गर्दे सभागार में सोमवार को हुई मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारी कृष्णदेव नारायण राय ने पत्रकार संघ व काशी प्रेस क्लब के चुनाव परिणामों की घोषणा की।


पत्रकार संघ चुनाव परिणाम

अध्यक्ष पद
अरुण मिश्रा ने 101 मत प्राप्त कर अत्रि भारद्वाज (81) को 20 मतों से हराया। बी. बी. यादव को 52 व सुरेश चंद्र मिश्र को 25 मत मिले।

उपाध्यक्ष पद (तीन पद)
सुरेन्द्र नारायण तिवारी (119), सुनील शुक्ला (117) व पुरुषोत्तम चतुर्वेदी (112) विजयी घोषित हुए।
अन्य प्रत्याशी: दिनेश कुमार सिंह (103), राजेश यादव (76)

महामंत्री पद
जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव (121) ने अखिलेश मिश्र (93) को 28 मतों से पराजित किया।
अन्य प्रत्याशी: रामात्मा श्रीवास्तव (38)

मंत्री पद (दो पद)
अश्वनी कुमार श्रीवास्तव (93) व आलोक मालवीय (87) विजयी हुए।
अन्य प्रत्याशी: मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी (78), आलोक कुमार श्रीवास्तव (71), रवीन्द्र प्रकाश त्रिपाठी (43), दिलीप कुमार (32)

कोषाध्यक्ष पद
जयप्रकाश श्रीवास्तव (135) ने पंकज त्रिपाठी (117) को 18 मतों से हराया।

कार्यसमिति सदस्य (दस पद)
कैलाश यादव (180), विनय कुमार सिंह (170), उमेश गुप्ता (148), सुरेश गांधी (133), विजय शंकर गुप्ता ‘बच्चा’ (130), छवि किशोर मिश्र (125), राकेश सिंह (123), एम.डी. जावेद (107), अरुण कुमार सिंह (99), आनन्द कुमार मौर्य (99) विजयी घोषित।
अन्य प्रत्याशी: राजेश राय (94)

कुल मतदान
संघ के 286 में से 258 सदस्यों ने मतदान किया।


काशी प्रेस क्लब चुनाव परिणाम

अध्यक्ष पद
चंदन रूपानी (140) ने सुशील कुमार मिश्र (76) को 64 मतों से पराजित किया।

इसे भी पढ़े   सरकारी शराब की दुकान से ज्यादा बिक्री हो रही है,अबैध भट्टियां चलाने वाले दुकानदारों की

उपाध्यक्ष पद
देवकुमार केशरी (144) ने राजू सिंह ‘दुआ’ (71) को 73 मतों से हराया।

मंत्री पद
विनय शंकर सिंह (158) ने मुन्ना लाल साहनी (53) को 105 मतों से पराजित किया।

संयुक्त मंत्री पद
अभिषेक सिंह (113) ने अमित शर्मा (49) को 64 मतों से हराया।
अन्य प्रत्याशी: हरिबाबू श्रीवास्तव (45)

प्रबंध समिति (पाँच पद)
अरविंद कुमार, दिनेश सिंह, मनोज कुमार राय, रौशन जायसवाल व संजय गुप्त निर्विरोध निर्वाचित हुए।

कुल मतदान
क्लब के 235 में से 220 सदस्यों ने मतदान किया।



ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *