अरबाज खान के निकाह के 2 दिन बाद घर से निकलीं Ex जॉर्जिया,चाल बहुत कुछ कह गई

अरबाज खान के निकाह के 2 दिन बाद घर से निकलीं Ex जॉर्जिया,चाल बहुत कुछ कह गई
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। अरबाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी को पपाराजी ने घर के बाहर स्पॉट किया। उन्हें देखकर यूजर्स अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। किसी का कहना है कि वो बहुत रोई होंगी, इसलिए आंखों पर काला चश्मा पहना हुआ है। देखिए जॉर्जिया का वायरल वीडियो।

एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान इन दिनों खूब चर्चा में हैं। वजह है उनकी दूसरी शादी। उन्होंने 24 दिसंबर को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह कर लिया। ये सब इतनी जल्दी हुआ कि किसी को कानों-कान खबर तक नहीं हुई। इसी के साथ ये भी चर्चा होने लगी कि अरबाज तो जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे, आखिर उनका ब्रेकअप कब हुआ! खैर। आपको बता दें कि अरबाज और शूरा की मुलाकात ‘पटना शुक्ला’ फिल्म के सेट पर हुई थी। दोनों करीब 9 महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। जाहिर है कि इससे पहले ही अरबाज और जॉर्जिया का रिश्ता टूटा होगा। अब अरबाज की शादी के 2 दिन बाद जॉर्जिया घर से बाहर निकली हैं। उन्होंने शाम को आंखों पर काला चश्मा पहना और उनकी अजीब-सी चाल देख यूजर्स तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

Georgia Andriani का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वो घर से बाहर अपने डॉग को टहलाने निकलीं। वो काफी लंबे समय बाद पपाराजी के सामने नजर आईं।

‘बहुत रोई होगी…’
जॉर्जिया ने शाम को भी आंखों पर काला चश्मा पहना, जो लोगों को खटक रहा है। एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘बहुत रोई है अरबाज की शादी की खबर पर तभी शाम में भी सनग्लास लगाई है।’ दूसरे ने लिखा, ‘जाने दे भाई दिल टूटा है बेचारी का।’ एक ने तो ये भी लिखा, ‘मलाइका का सस्ता वर्जन।’

इसे भी पढ़े   HC के 10 एडिशनल जज बनेंगे स्थायी जज,अधिसूचना जारी होने के बाद दिलाई जाएगी शपथ

क्रिसमस पर की थी पार्टी
बता दें कि अरबाज की शादी के एक दिन बाद क्रिसमस पर जॉर्जिया दोस्तों संग पार्टी करती भी नजर आई थीं। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा और बेटा अरहान
जॉर्जिया को डेट करने से पहले अरबाज की जिंदगी में मलाइका अरोड़ा थीं। दोनों ने साल 1998 में शादी की थी और साल 2017 में इनका तलाक हो गया। सेपरेशन के बाद मलाइका भी अर्जुन कपूर को डेट करने लगी थीं। हालांकि, दोनों मिलकर अपने बेटे अरहान की परवरिश कर रहे हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *