दांत से काट खाई बाप-बेटे की नाक,भोजपुर में बाइक का हॉर्न बजाने के विवाद में अजब-गजब कांड

दांत से काट खाई बाप-बेटे की नाक,भोजपुर में बाइक का हॉर्न बजाने के विवाद में अजब-गजब कांड
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में बाइक का हॉर्न बजाने के विवाद को लेकर पिता–पुत्र के नाम को काटने का मामला सामने आया है। आरोपी ने दांत से पिता- पुत्र के नाक को काट लिया। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया,जहां से उन्हें डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी 70 वर्षीय राम आशीष सिंह और 36 वर्षीय उनका पुत्र राकेश सिंह शामिल है।

दांत से काट लिया नामक
इधर राकेश सिंह ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधी बारात में शामिल होने के लिए उसके दरवाजे से होकर जा रहे थे और वह अपने दरवाजे पर खड़ा था। तभी उक्त युवकों ने बाइक का हॉर्न लगातार बजाया। इसके बाद उक्त बाइक सवार युवकों ने पीड़ित को पहले गाली दी और रास्ते से हटने को कहा। उसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। बाइक सवार युवकों ने राकेश सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने आए राकेश सिंह के पिता की भी नाक को काट लिया।

गंभीर रूप से जख्मी
दोनों को गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी राकेश सिंह ने गोलू, गुलशन और अंकित नाम के युवक पर दरवाजे के पास तेज हॉर्न बजाने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराने की बात कही है। इसके अलावा घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट करने की बात कही है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है। पुलिस पीड़ित परिवार से बातचीत करने के बाद आरोपियों के ऊपर कार्रवाई करने के लिए छापेमारी कर रही है।

इसे भी पढ़े   जैसा हत्याकांड,पार्टनर ने किया प्रेमिका का कत्ल,टुकड़ों में काटकर कुकर में पकाया

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *