शादी क्यों नहीं कर रहे? मजाकिया सवाल से तंग आकर पड़ोसी का कर डाला मर्डर

शादी क्यों नहीं कर रहे? मजाकिया सवाल से तंग आकर पड़ोसी का कर डाला मर्डर
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में एक 45 साल के आदमी ने अपने 60 साल के पड़ोसी की हत्या कर दी। ऐसा बताया जा रहा है कि उसे अपने पड़ोसी का बार-बार शादी न करने की वजह पूछना बहुत बुरा लगता था, जिससे गुस्सा आकर उसने ऐसा किया। यह घटना उत्तरी सुमात्रा के साउथ तपनुली इलाके में 29 जुलाई को हुई थी। पुलिस के मुताबिक, मारा गया शख्स असगिम इरियांतो नाम का एक रिटायर सरकारी कर्मचारी था। एकेपी मारिया ने बताया कि असगिम की पत्नी के बयान के मुताबिक, हमलावर पारलिंगडिन सिरैगर 29 जुलाई की रात करीब 8 बजे उनके घर आया और बिना कुछ कहे लकड़ी के एक टुकड़े से असगिम पर हमला कर दिया।

परेशान होकर उठाया ऐसा कदम
असगिम भागकर सड़क पर आ गया, लेकिन पारलिंगडिन उसका पीछा करते हुए सड़क पर आया और उसके सिर पर वार किया। जब असगिम गिर गया, तो पारलिंगडिन ने उस पर और भी हमला किया। आखिरकार, आस-पड़ोस के लोगों ने हमला रोका और असगिम को अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने हमले के एक घंटे के अंदर ही पारलिंगडिन को गिरफ्तार कर लिया।

पड़ोसी बार-बार मजाक
एकेपी मारिया के मुताबिक, पूछताछ में पारलिंगडिन ने बताया कि वह असगिम को जान से मारना चाहता था, क्योंकि उसका पड़ोसी बार-बार मजाक में उससे पूछता था कि उसकी शादी क्यों नहीं हुई, जिससे उसे बहुत तकलीफ होती थी। इस घातक हमले से पहले,दोनों पड़ोसियों के बीच उनके मुर्गों के एक-दूसरे के मुर्गीघर जाने को लेकर भी झगड़े हो चुके थे।

इसे भी पढ़े   पीएम मोदी के मुंबई दौरे को लेकर अलर्ट,ड्रोन पर बैन,वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन में पहुंचने वाले हैं प्रधानमंत्री

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *