बोकारो स्टील प्लांट में लगी भीषण आग,5 घंटे के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू,करोड़ों का नुकसान
झारखंड। झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी भयावह थी कि दमकल की चार गाडियों की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 5 घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मिली जानकारी के अनुसार हॉट मेटल लीक होने के कारण यह आग लगी और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। फिलहाल, इस घटना में कोई हताहत की खबर नहीं है, लेकिन आग लगने से करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।
दरअसल, बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस यूनिट 2 में बड़ा हादसा हुआ। यहां स्टील मेल्टिंग शॉप में अचानक जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते वहां भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि, स्टील प्लांट में हॉट मेटल चैंबर में लीकेज हुई और वह ब्लास्ट कर गया। जिसके बाद मौके पर भीषण आग फैल गई। घटना के वक्त मौके पर मौजूद कर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। विस्फोट के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। बता दें कि, ब्लास्ट के बाद एसएमएस यूनिट 2 की टुंडीश मशीन पूरी तरह जल गई है। जबकि कास्टर 2 के बड़े हिस्से को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
हॉट मेटल ट्रांसफर के दौरान हुआ ब्लास्ट
वहीं घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि,क्रेन में लगे लेंडर हॉट मेटल को टुंडीश के जरिए कास्टर 2 तक ले जाने का काम किया जाता है। इसी दौरान हॉट मेटल लीक करने लगा जिससे आग लग गई और वहां ब्लास्ट हो गया। जिससे आग प्लांट के बड़े हिस्से में फैल गई। बोकारो स्टील प्लांट के चीफ ऑफ कम्युनिकेशन मणिकांत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, हॉट मेटल ट्रांसफर के दौरान ब्लास्ट हुआ और उससे प्लांट में आग लग गई। उन्होंने बताया कि दमकल वाहनों ने आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई और उत्पादन भी बाधित हुआ है।