कूड़ा इधर उधर फेंकने पर लगेगा जुर्माना,बोर्ड बैठक में बनी सहमति,एक महीने के जागरूकता कार्यक्रम के बाद होगी कार्यवाही
मीरजापुर। नए साल के पहले महीने में नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में सभासदों,ईओ,अधिकारियो के साथ सदन की बैठक बुलाई गई।इस सदन की बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन के सदस्यों ने चर्चा की।जिसमें नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाएंगे जायेंगे।बोर्ड की बैठक में यह तय हुआ है कि विभिन्न वार्डो में एक महीने का जागरूकता कार्यक्रम होने के बाद इधर उधर कूड़ा करकट फेकने वाले पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।नपाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के निर्धारित स्थलों एवं कूड़ा गाड़ी को कूड़ा न देने एवं कूड़ा उठाने के बाद कूड़े को फेंकने पर कार्यवाही की जाएगी।जिसके लिए दण्ड शुल्क नियमावली बनाई जाएगी,जिसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।इसके साथ ही पुराने दुकानों के नामांतरण एवं नई दुकानें बनाकर आवंटन करने को लेकर भी सदन में चर्चा की गई।जिसमें कई सभासदों ने अपनी राय सदन के सामने रखी।जिसमें ये तय हुआ कि नियमानुसार बॉयलाज के अनुसार जो भी होगा उसको लागू किया जाएगा।इस बैठक में ईओ जी लाल,कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव,जलकल अभियंता ओमप्रकाश राम,कर अधीक्षक सरदेंदु सिंह,अवर अभियंता अंजली मौर्या सहित वार्डो के सभासद मौजूद रहे।