अवैध परिवहन में लिप्त ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने दबोचा
सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के मुरता गांव में बुधवार की देर शाम अवैध परिवहन करते ग्राम प्रधान का ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने पकड़कर सीज की कार्यवाही कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी बघाडू सरिता गौतम ने बताया कि बुधवार को देर शाम करीब साढ़े सात बजे वन विभाग की टीम गस्त के दौरान सड़क पर अवैध परिवहन करते हुए ग्राम प्रधान मुरता शिव कुमार यादव पुत्र स्व0 शोभनाथ यादव निवासी मुरता का ट्रैक्टर (नीले रंग का पावरट्रैक) को पकड़कर रेंज ऑफिस बघाडू में खड़ा कराया गया। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन को पकड़ने में म्योरपुर रेंज के समस्त टीम के साथ पुलिस की टीम मौजूद रही। अवैध परिवहन करते टैक्टर को पकड़ने वाली टीम में रेंजर सरिता गौतम, वन दरोगा विशाल कुमार, गूँजन पांडेय, साजिद हुसैन, मथुरा प्रसाद, नकछेदी राम यादव मौजूद रहे।