AAP के 26 कार्यकर्ताओं के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज,जाने पूरा मामला

AAP के 26 कार्यकर्ताओं के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज,जाने पूरा मामला
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | अदाणी समूह की कंपनियों पर लगे आरोपों की जांच की मांग को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान पुलिस से प्रदर्शनकारियों की जमकर बहस हुई। आपाधापी में ही सोनभद्र से आए महासचिव सहित कुछ कार्यकर्ता चुटहिल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। दूसरी तरफ, बिना अनुमति प्रदर्शन का हवाला देकर भेलूपुर थाने की पुलिस ने पार्टी के पूर्वांचल प्रांतीय प्रभारी अभिनव राय और काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन तिवारी सहित 26 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी आनंद चौरसिया की तहरीर पर दर्ज हुआ है।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मंगलवार को गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय के बाहर पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने कहा कि अदाणी समूह की कंपनियों के खिलाफ जांच होनी चाहिए। तमाम निवेशकों का पैसा डूब गया है। इसके बावजूद सरकार प्रभावी कदम नहीं उठा रही है। इससे जनता में नाराजगी है। अब कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं। इस मुद्दे पर आरपार की लड़ाई छेड़ी जाएगी। उन्होंने ने पुलिस कर्मियों पर बल प्रयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि धक्कामुक्की में कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए। सोनभद्र के जिला महासचिव श्रवण कुमार को चोट लगी है। उन्हें उपचार के लिए बीएचयू में भर्ती कराया गया था। हालांकि, पुलिस ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। प्रदर्शन के दौरान काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी, महासचिव कैलाश पटेल, घनश्याम आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   मछली विक्रेता की चाकू से गोदकर की हत्या

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *