अलविदा डा मनमोहन सिंह…

अलविदा डा मनमोहन सिंह…
ख़बर को शेयर करे

•डा राज कुमार सिंह
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह के निधन की खबर से मर्माहत हूं।राजनीतिक दिग्गजों में ऐसा सादगी पूर्ण व्यवहार मैने नहीं देखा है। उनके प्रधानमंत्री रहते तीन बार मुझे भी उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पहली मुलाकात में मैने पाया की अपने व्यक्तित्व से इतर वे इतनी सुंदर हिंदी बोलते थे जैसी मैंने कल्पना नहीं की थी।

डॉ मनमोहन सिंह,पूर्व प्रधानमंत्री

उन्होंने पूर्वांचल की नहरों और सिंचाई के बारे में मुझसे लंबी बात की। उनमें राजनीति के साथ-साथ अर्थशास्त्र, भूगोल और इतिहास की भी अच्छी समझ थी।भारत को उस दौर में आर्थिक रूप से डूबने से बचाया जब पूरी दुनिया में मंडी चरम पर थी।अमेरिका और यूरोप के बड़े-बड़े अर्थशास्त्रियों ने भी उनकी नीतियों का लोहा माना। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भारत के रिजर्व बैंक के गवर्नर और वित्त मंत्री भी रहे। आज डा मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों को यूरोप और अमेरिका के छात्र अपनी किताबों में पढ़ते हैं। ऐसे अर्थशास्त्री और सुलझे हुए पूर्व प्रधानमंत्री को शत-शत नमन।वास्तव में वे एक युग पुरुष थे।

ManmohanSingh

@highlight #follower

•Dr Raj Kumar Singh(Editor)


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   विधानसभा में AAP विधायक ने दिखाई नोटों की गड्डियां,कहा- भर्ती के लिए मुझे दी गई रिश्वत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *