रुक जाएगा बालों का झड़ना,15 दिन में बढ़ने लगेंगे बाल,असरदार एंटी हेयर फॉल ड्रिंक
नई दिल्ली। बालों का झड़ना एक ऐसी समस्या है, जिससे पुरुष से लेकर महिलाओं तक हर कोई परेशान है। अपनी इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कोई हेयर ट्रांसप्लांट करवा रहा है तो कोई आए दिन तरह-तरह के केमिकल वाले एंटी हेयर फॉल प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहा है।
लेकिन अगर आप अपने झड़ते बालों को नेचुरल तरीके से रोकना चाहते हैं तो कंटेंट क्रिएटर ध्रु राव की इस खास और असरदार रेमेडी को जरूर ट्राई करें। ये नुस्खा है एंटी हेयर फॉल ड्रिंक का, जिसे बनाने के लिए उन सभी चीजों का इस्तेमाल किया गया है, जो बालों को हेल्दी बनाने और हेयर ग्रोथ बढ़ाने के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
बालों के लिए बहुत फायदेमंद है ये ड्रिंक
ध्रू राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एंटी हेयर फॉल रेमेडी शेयर करते हुए बताया है कि अगर आप इस ड्रिंक को 15 दिन तक पी लेंगे तो बालों का झड़ना बंद हो सकता है और नए बाल आ सकते हैं। इसमें चुकंदर के साथ-साथ आंवला और अन्य फायदेमंद चीजों का इस्तेमाल किया गया है, जो आपके बालों में जान डाल देगी और उन्हें झड़ने से भी रोकेंगी।
एंटी हेयर फॉल ड्रिंक बनाने के लिए क्या चाहिए?
बालों को मजबूती देने के लिए उनकी सिर्फ बाहरी तौर पर ही नहीं बल्कि अंदर से भी पोषित करने की जरूरत होता है। इसलिए हम आपके लिए लाएं हैं एक खास ड्रिंक, जो बालों का झड़ना रोकने में मदद करेंगी।
चुकंदर- 1
अदरक- 1 इंच टुकड़ा
आंवला-1
करी पत्ता- 10-12 पत्तियां
पानी- 1 गिलास
ऐसे तैयार करें ड्रिंक
सबसे पहले आप चुकंदर और अदरक को छीलकर टुकड़ों में काट लें।
इसे बाद आंवला काटकर बीज अलग कर लें।
अब आप मिक्सर लें और उसमें कटे हुए चुकंदर और अदरक के टुकड़े डाल दें।
अब मिक्सी में आंवला, करी पत्ता और एक गिलास पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
लीजिए तैयार है बालों का झड़ना रोकने वाली हेल्दी ड्रिंक।
आप इसे रोज 15 दिन तक पिएं और फिर देखें कैसे आपके बालों का झड़ना तो बंद होता ही है, साथ ही उनकी ग्रोथ भी तेजी से बढ़ती है।
हर सामग्री है बालों के लिए फायदेमंद
चुकंदर- सेहत के लिए फायदेमंद चुकंदर बालों की हेल्थ को प्रमोट करता है और स्किन को ब्राइट करता है।
अदरक- हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए अदरक फायदेमंद होता है। साथ ही ये उन्हें मजबूती भी देता है।
आंवला- हेयर फॉल रोकने, ग्रोथ को बढ़ाने और बालों से जुड़ी ज्यादातर समस्याओं के लिए आंवला बहुत ही ज्यादा असरदार होता है।
करी पत्ता- बालों का झड़ना रोकने के लिए करी पत्ता फायदेमंद होता है और उन्हें काला बनाए रखने में भी मदद करता है।