INDIA बचाने में कांग्रेस कितनी दे कुर्बानी?कैसे जुड़ने लगा विपक्षी गठबंधन

INDIA बचाने में कांग्रेस कितनी दे कुर्बानी?कैसे जुड़ने लगा विपक्षी गठबंधन
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन में एक बार फिर जान आने लगी है। कुछ दिन पहले तक टूट की कगार तक पहुंच चुके विपक्षी गठबंधन में पड़ी गांठें धीरे-धीरे खुल रही हैं। कवायद यही है कि किसी तरह गठबंधन को जिंदा रखा जाए और बीजेपी के खिलाफ मजबूत मोर्चा तैयार किया जाए। गठबंधन को लेकर अब तक जो तस्वीर सामने आई है उसमें सबसे बड़ा पहलू कांग्रेस का कमजोर होना ही है। यूपी में कांग्रेस को 17 सीटों पर संतोष करना पड़ा। वहीं, दिल्ली में उसे आप के आगे 3 सीटों पर मानना पड़ा। इतना ही नहीं कांग्रेस को एमपी में सपा (SP) को खजुराहो सीट और आप (AAP) को गुजरात और हरियाणा में सीटें देनी पड़ीं। आइए इंडिया गठबंधन के पुनर्जन्म और कांग्रेस की कुर्बानी के बारे में समझते हैं।

कितनी सीटों पर इंडिया लड़ेगा चुनाव?
जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन करीब 351 सीटों पर मिलकर लड़ेगा, जबकि 192 सीटों पर कांग्रेस अकेले दम पर लड़ेगी। यानी विपक्ष ने एक ऐसा गठबंधन तैयार किया है जो कुछ जगह पर तो मोदी के खिलाफ एकजुट होगा लेकिन कुछ जगह एक दूसरे के खिलाफ भी उम्मीदवार उतारे जाएंगे।

गठबंधन में नए समीकरण
गौरतलब है कि नई उम्मीद के साथ गठबंधन में नए समीकरण साधे गए हैं। कोशिश एकजुटता दिखाने की ही नहीं बल्कि एकजुट होने की भी है। इसीलिए पश्चिम बंगाल के साथ ही महाराष्ट्र में भी बातचीत अंतिम दौर में है। सूत्रों के मुताबिक, एनसीपी शरद पवार गुट, शिवसेना उद्धव गुट और कांग्रेस मान गए हैं। हालांकि, प्रकाश आंबेडकर को लेकर अभी पेंच फंसा है।

इसे भी पढ़े   जेम्स और ज्वैलरी का एक्सपोर्ट जून में 21 फीसदी बढ़ा,जानें GJEPC ने क्या बताया कारण

नहीं नरम पड़ रहे TMC के तेवर
कांग्रेस के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे को लेकर बात चल रही है। बंगाल में ममता बनर्जी ने सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया था लेकिन कांग्रेस कह रही है कि वो टीएमसी से बात कर रही है। हालांकि, टीएमसी नेताओं के तेवर नरम पड़ते नहीं दिख रहे हैं।

पटरी पर लौट रही गठबंधन की गाड़ी
गठबंधन की गाड़ी पटरी पर लौटाने की हर संभव कोशिश हो रही है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र और बंगाल में भी I।N।D।I।A। गठबंधन को जिंदा रखने की कवायद दोबारा शुरू हो चुकी है। जिस बंगाल में ममता ने कांग्रेस को ठेंगा दिखा दिया था उसी बंगाल में अब कांग्रेस ने ममता से बाचतीत फिर शुरू की है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अभी सवाल जो उठ रहे हैं वो जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल को लेकर हैं। मैं औपचारिक तौर पर कह सकता हूं कि दोनों राज्यों में बातचीत चल रही है।

किन सीटों पर बनेगी सहमति?
महाराष्ट्र में जल्द ही औपचारिक ऐलान होने का अनुमान है। उससे पहले आई।एन।डी।आई।ए गठबंधन में सीट बंटवारे पर कुछ राज्यों में सहमति बन गई है। इनमें सबसे पहले उत्तर प्रदेश है जहां समाजवादी पार्टी 63 और कांग्रेस 17 सीटों पर लड़ेगी। दिल्ली में 4 सीट पर आम आदमी पार्टी और 3 सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। हरियाणा में 9 सीट पर कांग्रेस और 1 सीट पर आप का उम्मीदवार उतरेगा। गुजरात में कांग्रेस 24 और आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

ये कैसे बंटवारा?
कहा जा रहा है कि विपक्ष अपनी सहूलियत के हिसाब से सीट बंटवारे की कोशिशों में है। मकसद सबका मोदी को रोकना ही है। मगर मुकाबले के लिए मोदी पूरी तरह तैयार हैं। पीएम मोदी ने वाराणसी की रैली में कह दिया कि ये लोग जानते हैं, ई बनारस हा। यहां सब गुरू हैं, यहां इंडी गठबंधन की पैंतरा ना चली, पूरा यूपी के पता है माल वही है पैकिंग नई है, इस बार जमानत बचाने में संघर्ष करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़े   मेरे कामों की परीक्षा है विकसित भारत संकल्प यात्रा : नरेन्द्र मोदी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *