चंदौली में विकलांग अधेड़ की पाटीदारों ने लाठी-डंडो से पीटकर की हत्या

चंदौली में विकलांग अधेड़ की पाटीदारों ने लाठी-डंडो से पीटकर की हत्या
ख़बर को शेयर करे

चंदौली |  विकास क्षेत्र के चिरवाटाड़ के जंगल में विकलांग अधेड़ की पाटीदारों ने लाठी-डंडे से पीटकर बुधवार की रात हत्या कर दिया। जंगल की भूमि के विवाद को लेकर यह हत्या हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

चिरवाटाड़ जंगल में 57 वषी्रय रामकेवल चौहान कई वर्षों से खेती करते थे। बगल में ही उनके भाई राम भजन और कई लोग खेती किसानी का कार्य करते थे। दोनों भाइयों के बीच में काफी समय से जंगल की जमीन को लेकर कई बार कहासुनी और मनमुटाव हुआ था। बुधवार की रात में मृतक के भाई राम भजन की भैंस उनके खेतों में आकर धान चरने लगी तो मना किया गया, जिसको लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा। बात इतनी आगे बढ़ गई कि राम भजन और उनका पुत्र राजू चौहान लाठी डंडा लेकर दौड़े हुए आए और रामकेवल को बुरी तरह से मारने-पीटने लगे। रात का समय होने के कारण वहां पर कोई नहीं था और कोई बचाने भी नहीं आया।

पत्नी शीलवंती ने भी बीचबचाव किया। लेकिन लाठी के चोट से सर फट जाने के कारण रामकेवल ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। काफी समय बाद शोरगुल सुनकर आसपास के बनवासी सहित अन्य लोग दौड़े हुए आए तो देखा की राम केवल वहीं पर ढेर हो गए थे। घर के लोगों ने फोन करके नौगढ़ थाना को सूचना दिया। मौके पर थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडे पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर नौगढ़ थाने ले आए। गुरुवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपितों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपितों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़े   मुख्यमंत्री आज शहर में: हौसला बुलंद बदमाशों ने क्रिकेट कोच को मारी गोली

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *