बिहार के हाजीपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े सिपाही को गोलियों से भूना,मौके पर मौत
हाजीपुर। बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। खुलेआम पुलिस तक को गोली मार दे रहे हैं। मामला हाजीपुर का है। सोमवार (16 अक्टूबर) की दोपहर बदमाशों ने गोली मारकर एक सिपाही की हत्या कर दी। सिपाही की पहचान अमिताभ कुमार के रूप में हुई है। वह हाजीपुर के सराय थाने में तैनात था। बताया गया कि वह अधिकारी के साथ सड़क पर ड्यूटी पर था तैनात था। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। सिपाही अमिताभ कुमार को चार गोली लगी है।
अभी सामने नहीं आया आधिकारिक बयान
घटना को लेकर अब तक दो बातें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस वालों को पर फायरिंग की है। वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि बदमाश बैंक के सामने किसी ग्राहक को लूटने वाले थे। पुलिस रोकने गई तो गोली बरसाने लगे। इसके बाद फरार हो गए। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। आधिकारिक पुष्टि के बाद चीजें सामने आएंगी।