ललितपुर में भगवान शिव को खुश करने के लिए युवक ने चढ़ाया अपना शीश

ललितपुर में भगवान शिव को खुश करने के लिए युवक ने चढ़ाया अपना शीश
ख़बर को शेयर करे

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर से रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है,जहां एक युवक ने मंदिर में जाकर भगवान शिव को खुश करने के लिए अपनी गर्द को कटर से रेत दिया. जिससे पूरे मंदिर में खून ही खून बिखर गया। ये देखकर मंदिर में मौजूद लोगों की चीखें निकल गईं। परिजनों ने आनन फानन में उसे जिला अस्तपाल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी मेडकिल कॉलेज रेफर कर दिया है। कटर की वजह से गर्दन पर काफी गहरा घाव है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

खबर के मुताबिक ललितपुर के कोतवाली सदर थाना क्षेत्र में रघुनाथ पुरा गांव में रहने वाला दीपक भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त है. वो किसी भी हालत में भगवान शिव के दर्शन करना चाहता था। इसी जिद में मंगलवार को दीपक इलेक्ट्रिक कटर लेकर शिव मंदिर में पहुंच गया। इस दौरान मंदिर में कई और भक्त भी मौजूद थे। दीपक वहां बैठ गया और पास बैठे ग्रामीण से कटर का स्विच ऑन करने को कहा,लेकिन इस ग्रामीण ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद दीपक ने खुद ही अपनी गर्दन पर कटर रखा और उसे ऑन कर दिया।

भगवान शिव को खुश करने लिए काटी गर्दन
कटर का स्विच ऑन करते ही दीपक की गर्दन के पीछे का हिस्सा कट गया और खून की तेजधार फूट पड़ा। ये देखते ही आसपास मौजूद लोगों को चीखे निकल गईं और मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। चारों तरफ खून ही खून बिखर गया। ग्रामीणों ने आनन फानन में उसके परिजनों के सूचना दी,जिसके बाद वो उसे बेहद गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरो का कहना है कि युवक की गर्दन पर गंभीर घाव है,उसकी हालत काफी नाजुक है।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में बढ़ा गलन,एक डिग्री सेल्सियस की कमी 

युवक के बड़े भाई देवराज ने बताया कि वो भगवान शिव को अपनी गर्दन चढ़ाने गया था,जिसके बाद उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया। वहीं युवक के चाचा का कहना है कि दीपक बहुत बड़ा शिवभक्त था और उनके दर्शन करना चाहता था। भगवान शिव को खुश करने के लिए वो कुछ भी करने की बात तक कह चुका था।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *