Friday, March 24, 2023
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़प्राचीन मंदिर में अराजकतत्वों ने दैव प्रतिमाओं को किया खंडित, गांव में...

प्राचीन मंदिर में अराजकतत्वों ने दैव प्रतिमाओं को किया खंडित, गांव में तनाव, दुकानें बंद

वाराणसी | वाराणसी के नरपतपुर ( डुबकियां) गांव में रविवार रात माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। अराजक तत्वों ने प्राचीन मंदिर में तोड़फोड़ की। मंदिर में स्थापित दैव प्रतिमाओं को खंडित कर दिया। सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही गांव समेत आसपास के क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने जमकर हंगामा किया।

तनाव को देखते हुए अधिकारियों के साथ ही तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने नई मूर्तियां मंगवाकर फिर से मंदिर में उनकी प्राण-प्रतिष्ठा कराने का आश्वासन दिया तो लोग शांत हुए। घटना को लेकर गांव में तनाव है। इसके विरोध में दुकानदारों ने दुकानें बंद रखीं।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के नरपतपुर (डुबकियां) में प्राचीन खपड़िया बाबा के पास दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर हैं। यहां कई दैव प्रतिमाएं स्थापित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ये मंदिर आस्था का प्रतीक है। त्योहारों पर बड़ा आयोजन भी होता है। रविवार रात तक मंदिर में स्थापित देव प्रतिमाएं पूरी तरह से सही थीं। सोमवार अलसुबह सीताराम यादव दर्शन करने गया तो उसे दैव प्रतिमाएं खंडित मिली।

अरघे से शिवलिंग उखाड़ दिया गया था। इसकी सूचना जंगल में आग की तरह फैली। सुबह होते-होते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सभी अराजकतत्वों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची चौबेपुर ने पुलिस ने लोगों को समझाया, लेकिन वो नहीं माने। इसके बाद दो और थानों से पुलिस आई। अधिकारियों ने नई मूर्तियां मंगवाकर फिर से मंदिर में उनकी प्राण-प्रतिष्ठा कराने का आश्वासन दिया तो लोग शांत हुए।

ग्रामीणो ने बताया कि हम सबकी मांग यही है कि शाम से लेकर रात तक पुलिस इधर निरंतर गश्त करती रहे। ताकि, अराजकतत्व माहौल बिगाड़ने का काम दोबारा न करने पाएं। मौके पर एसीपी अमित श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, चोलापुर प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी सहित भारी भरकम फोर्स गांव पहुंची थी।

मंदिर में तोड़फोड़ और ग्रामीणों के हंगामें की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि स्थानीय लोगों से बात कर उन्हें यह आश्वासन दिया गया है। जल्द ही ऐसा कृत्य करने वाले असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज से मदद ली जा रही है। वहीं, खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई मूर्तियां स्थापित कराने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img