महंगाई की मार, दाल,चीनी,मैदा देसी घी के दाम बढ़े

महंगाई की मार, दाल,चीनी,मैदा देसी घी के दाम बढ़े
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | रोजमर्रा के सामानों के दाम इन दिनों तेजी से बढ़ रहे हैं। थोक विक्रेताओं के अनुसार पिछले दस दिनों में आटा, चीनी, सरसो तेल, जीरा, मैदा, देसी घी आदि की कीमतें करीब आठ फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। इस कारण कई परिवार प्रभावित हैं।

थोक विक्रेता आदित्य जायसवाल ने बताया कि इस बार उपज कम होने के कारण जीरा के दाम में 15 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। आटा, सरसो तेल, मैदा, चीनी आदि खाद्य सामग्रियों के दाम दस दिनों करीब आठ फीसदी बढ़े हैं। रोजमर्रा के सामानों में हो रही बढ़ोतरी के चलते आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और घर चलाने की चिंताएं बढ़ गई हैं। थोक विक्रेता अनिल साहू ने बताया कि इन दस दिनों में अरहर दाल की कीमतों में गिरावट हुई है। पहले कुछ सामानों पर ग्राहकों को छूट मिल जाती थी, लेकिन बढ़े हुए दामों के कारण अब छूट भी नहीं मिल पा रही है। दस-दस दिनों में बढ़ रहे भाव के कारण ग्राहकों में खीज है।

पिछले दस दिनों में यह हुआ दाम में बदलाव

खाद्य सामान – वर्तमान दाम – दस दिन पहले के दाम

अरहर दाल – 105 – 112

आटा – 32 – 28

सरसो तेल – 165 – 148

देसी घी- 650 से 700 – 600 

मैदा – 34 – 29

जीरा – 300 – 260

चीनी – 42 – 38 से 40


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   प्रसूता की मौत मामले में नया मोड़,पीड़ित पक्ष पर दर्ज कराया गया केस,दो नामजद सहित 12 पर हत्या के प्रयास का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *