स्कॉर्पियो की चपेट में आने से मासूम की गई जान
वाराणसी (जनवार्ता)। कैन्ट थाना अंतर्गत नदेसर खरबूजा शहीद मजार के समीप एक स्कॉर्पियो की चपेट में आने से 5 वर्षीय बालक लव कुश की मौत हो गई। यह देख आसपास के लोगों ने स्कार्पियो सवार को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चालक भाग निकला।
लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम ढलते ही मार्ग पर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है एवं तेज रफ्तार से गाड़ियों के चालको का आना जाना लगा रहता हैं और जब शराब पीने के बाद घटना होना लाजमी है। अगर संबंधित विभाग के जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी को समझे तो घटनाएं घटती नजर आएगी। एसीपी कैंट का कहना है कि मुझे जानकारी नहीं है, मामला संज्ञान में आया है कार्रवाई की जाएगी। वही स्थानीय पुलिस की माने तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और गाड़ी का नम्बर ट्रेस हो गया है। जल्द चालक पकड़ा जाएगा। मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही।