नई दिल्ली। भारत में चल रहे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान टीम ने ऐसा काम किया है जिसे इंग्लैंड जिंदगी भर और क्रिकेट फैंस कई सालों तक नहीं भूलेंगे। दिल्ली के अरुज जेटली स्टेडियम में हुए मैच में अफगान ने डिफेंडिंग चैंपियन को धूल चटाकर ऐलान कर दिया कि वो इस विश्व कप में सिर्फ भागीदार नहीं बल्कि खिताब जीतने के दावेदार भी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अफगान की इस जीत से सबसे ज्यादा परेशान बाबर आजम की टीम होगी।
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें
‘अफगान टीम का जडेजा’ पाकिस्तान पर पड़ेगा भारी?
चेन्नई में 23 अक्टूबर को होगा पाकिस्तान-अफगानिस्तान में भिड़ंत
चेन्नई की पिच पर घातक होंगे अफगान के स्पिनर्स
‘अफगान टीम का जडेजा’ पड़ेगा बाबर पर भारी?
वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया। उनकी टीम में भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर अजय जडेजा बतौर मेंटॉर काम कर रहे हैं। अफगान टीम में उनके शामिल होने से खिलाड़ियों का मनोबल हाई है। बता दें कि अजय जडेजा वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1996 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बैंगलोर में हुए मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से पाक बॉलिंग अटैक को तहस-नहस कर दिया था। जडेजा ने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज वकार यूनिस की वो कुटाई की थी जिसे पाकिस्तानी फैंस आज भी यादकर माथा पीटते होंगे। उन्होंने इस मैच में 25 गेंदों पर 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
अब वही अजय जडेजा एक बार फिर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को धूल चटाने की तैयारी कर रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि जिस ग्राउंड पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान का मैच होना है वहां स्पिनरों का दबदबा रहता है। हम बात कर रहे हैं चेन्नई चेपॉक की जहां गेंदबाजी करने के लिए अफगान के स्पिनर्स बेकरार होंगे। स्टेज सेट है,डिफेंडिंग चैंपियन को हराने के बाद अफगानिस्तान टीम का जोश हाई है,दूसरी तरफ भारत से हार झेलने के बाद बाबर आजम और टीम की जमकर आलोचना हो रही है। अफगान के मेंटॉर बने अजय जडेजा इस हालात का फायदा उठाना चाहेंगे और वर्ल्ड कप 2023 में एक और बड़ा उलटफेर करने की फिराक में होंगे।