नई दिल्ली। गुजरात में जल्द चुनाव होने वाले हैं जिसे देखते हुए सभी पार्टियां जोरो-शोरो से वोटरों को रिझाने में जुटी हुई हैं। इस बीच,आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो टोल कर्मी को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, आप के टिकट पर गुजरात के सोमनाथ सीट से चुनाव लड़ रहे प्रदेश उपाध्यक्ष जगमल वाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जगमल एक टोल बूथ पर अपनी कार से बाहर निकलते हैं और वहां कार्यरत कर्मचारी को थप्पड़ जड़ देते हैं। इसके अलावा उन पर कर्मचारी को धमकाने का भी आरोप है।
इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए बीजेपी मीडिया के को-हेड जुबिन अशारा ने आप उम्मीदवार को ‘अर्बन नक्सल’ बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के लिए गुजरात में कोई जगह नहीं है। जुबिन अशारा ने लिखा, “केजरीवाल के करीबी सहयोगी और गुजरात में सोमनाथ सीट से चुनाव लड़ रहे प्रदेश उपाध्यक्ष जगमल वाला बूथ पर हंगामा खड़ा कर रहे हैं। ऐसे अर्बन नक्सल के लिए गुजरात में जगह नहीं है”।
इस मामले में प्रभास पाटन पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले में कार्रवाई शुरु कर दी गई है। गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब जगमल वाला किसी विवाद में फंसे हैं। तकरीबन 6 महीने पहले आप नेता पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी के एक अधिकारी के साथ कथित मारपीट करने का भी आरोप है।
बता दें कि ये घटना तब सामने आई है जब गुजरात में चुनाव के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने जोरो-शोरो से जमकर कैंपेन किया। ऐसे में चुनाव के चलते ये घटना आप की इमेज को खासा नुकसान पहुंचा सकती है। बहरहाल गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे। 89 सीटों के लिए 1 दिसंबर को मतदान होगा जबकि बाकी 93 सीटों के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती हिमाचल प्रदेश और गुजरात में 8 दिसंबर को एक ही दिन होगी।