UP: सरे बाजार अगवा कर पीटा…

UP: सरे बाजार अगवा कर पीटा…
ख़बर को शेयर करे

मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके के लाइन पार निवासी फल विक्रेता जोनू सैनी (20) को अगवा कर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। हत्यारोपी उसकी लाश को मझोला थाने के सामने एक निजी स्कूल के पीछे खेत में फेंक दिया। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार दोपहर तीन बजे गुस्साएं परिजनों ने मंडी समिति गेट के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

मुरादाबाद में फल विक्रेता जोनू की हत्या पुलिस की लापरवाही का ही नतीजा है। आरोपी दबंगई के बल पर शहर के बीचों बीच सुपर बाजार से जोनू को अगवा कर लाइन पार ले गए। यहां उसकी डंडे और बेल्टों से बेरहमी से पिटाई की। यह वही एरिया है, जहां मंगलवार को दशहरा की वजह से सुबह से ही कड़ी चौकसी के साथ जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी। 

बावजूद इसके आरोपियों ने उसकी हत्या करने के बाद लाश भी थाने के सामने ही फेंक दी। भाई और रिश्तेदार तलाश करते हुए थाने पहुंचे तो उन्हें पुलिस कर्मियों ने ये कहकर लौटा दिया है कि जोनू की मौत हादसे में हुई है। भाई मोनू और सोनू का कहना है कि अगर पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी निभाई होती तो हमारा भाई शायद जिंदा होता।

मोनू ने बताया कि जोनू और उसका साथी सचिन मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बुध बाजार स्थित सुपर बाजार में दुकान नंबर 53 पर मोबाइल ठीक करा रहे थे। इसी दौरान वहां हरिराज सैनी के बेटे अर्जुन, विपिन, सचिन अपने चार साथियों के साथ पहुंच गए। आरोपियों ने दबंगई दिखाते हुए जोनू को जबरन बाइक पर बैठा लिया। 

कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी धमकाकर शांत कर दिया। इसके बाद आरोपी उसे पीटते हुए लाइन पार ले आए। यहां छात्रावास के पास ही मुकेश डीजे वाले के यहां रखा। मोनू का आरोप है कि हरिराज यहां पहले से मौजूद था। सभी ने जोनू की पिटाई की और हत्या करने के बाद लाश थाने के सामने स्कूल के पीछे फेंक दी। 

इसे भी पढ़े   ट्रेंड पर सामने आया सिंगर Jubin Nautiyal का रिएक्शन,फैंस से की अपील

भाइयों का कहना है कि उन्होंने मंडी समिति चौकी पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि उसके भाई की जान खतरे में हैं। लेकिन उनकी शिकायत पर पुलिस ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। 

देर रात पता चला कि कोई लाश मझोला क्षेत्र में मिली है। तब परिजन थाने पहुंच गए और उन्होंने पुलिस कर्मियों से लाश दिखाने के लिए कहा। तब पुलिस कर्मियों ने बताया कि जोनू की मौत हादसे में हुई है जबकि लाश खेत में पड़ी मिली थी।

अगवाकर फल विक्रेता की हत्या, गुस्साएं लोगों ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन
आपको बता दें कि मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके के लाइन पार निवासी फल विक्रेता जोनू सैनी (20) को अगवा कर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। हत्यारोपी उसकी लाश को मझोला थाने के सामने एक निजी स्कूल के पीछे खेत में फेंक दिया। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार दोपहर तीन बजे गुस्साएं परिजनों ने मंडी समिति गेट के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। हत्यारोपी पिता-पुत्र समेत सात नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज होने पर परिजन शव लेकर चले गए।

लाइनपार प्राइमेरी स्कूल के पीछे चामुंडा मंदिर निवासी मोनू सैनी ने बताया कि उसका छोटा भाई जोनू सैनी का दो दिन पहले लाइनपार निवासी हरिराज सैनी से विवाद हो गया था। जिसे लेकर हरिराज और उसके बेटे जोनू से रंजिश रखने लगे। 24 अक्तूबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे जोनू अपने साथी सचिन के साथ सुपर बाजार मोबाइल ठीक करने गया था। जहां आरोपियों ने उसे घेर लिया और बाइक पर बैठा कर लाइनपार छात्रावास के पास ले आए। यहां आरोपियों ने जोनू की हत्या कर दी। इसके बाद लाश मझोला थाने के सामने खेत में फेंक दी। 

मोनू का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि मझोला क्षेत्र में एक लाश मिली है। मंगलवार देर रात थाने गए तो पता चला कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर मृतक की पहचान जोनू के रूप में की। उन्हें पुलिस की ओर से बताया गया था कि जोनू का एक्सीडेंट हुआ है। पुलिस ने भी गुमराह किया है। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे जोनू के परिजन, रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

इसके अलावा हत्या का केस दर्ज कराने और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। हंगामे की सूचना पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर और कोतवाली सीओ देश दीपक सिंह कई थानों की फोर्स के साथ आ गए और उन्होंने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। करीब एक घंटे बाद परिजन शांत हुए। इसके बाद पुलिस जाम खुलवा सकी।

इसे भी पढ़े   वंदे भारत एक्सप्रेस को ksr बेंगलुरु स्टेशन से हरी झंडी दिखाई गई

हरिराज और उसके तीन बेटों समेत सात नामजद और चार अज्ञात पर केस
सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि मृतक के भाई मोनू सैनी की तहरीर पर हरिराज सैनी, उसके अर्जुन, सचिन, विपिन और मुकेश डीजे वाला, जतिन, सुभाष और अज्ञात के खिलाफ 147, 302, 34 और 201 में केस दर्ज किया गया है। हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।

बाइक गिरा दी और युवक से भिड़ गए प्रदर्शनकारी
दोपहर करीब तीन बजे मंडी के सामने लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जाम लगा होने के बावजूद एक युवक ने बाइक वहां से निकालने की कोशिश की। इसी दौरान प्रदर्शनकारी उससे भिड़ गए। उसकी बाइक भी गिरा दी। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उसे बचाया और वहां निकाला।
 

हरिराज के सिर में मार दिया था जोनू ने पत्थर, गुस्से में आकर बेटों ने दिया वारदात को अंजाम
पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि दो दिन पहले हरिराज और जोनू के बीच विवाद हो गया था। इस विवाद में जोनू ने हरिराज के सिर में पत्थर मार दिया था। जिसमें उसके सिर से खून बह गया था। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी। इसके बाद से हरि राज के बेटे जोनू की तलाश में लगे थे। आरोपियों को पता चला था कि जोनू मोबाइल ठीक कराने के लिए बुधबाजार स्थित सुपर बाजार में गया है। इसके बाद हरिराज के बेटे दुकान पर पहुंच गए और जोनू उठाकर अपने साथ ले गए थे।
 

डंडों और बेल्टों से पीटा, फिर रेत दिया गला
बुधवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि जोनू के शरीर पर चोटों के निशान थे। इसके अलावा गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी। जिससे माना जा रहा है कि हत्या करने से पहले जोनू की पिटाई की गई थी।
 

इसे भी पढ़े   शराब माफिया पर लगाम गठित किया आबकारी विभाग

पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार
एक घंटे चले हंगामे और प्रदर्शन के बाद पुलिस परिजनों और रिश्तेदारों को शांत कराने में कामयाब हो सकी। पुलिस की मौजूदगी में ही शव का अंतिम संस्कार कराया गया। इस दौरान लोगों की गतिविधियां भांपने के लिए खुफिया तंत्र भी अलर्ट रहा।
 

संदिग्धों से पूछताछ, खंगाले जा रही सीसीटीवी फुटेज
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मझोला पुलिस के अलावा एसओजी भी केस पर काम कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करने के बाद हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *