बरेली में युवती का अपहरण,गुस्साए लोगों ने आरोपी का घर फूंका
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव चंदपुरा शिवनगर में शुक्रवार रात 11 बजे भीड़ ने एक युवती के अपहरण के आरोपी का घर फूंक दिया। तोड़फोड़ कर दुकान आग के हवाले कर दी। मकान का सामान बाहर निकलाकर जला डाला। भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला बोल दिया और पत्थराव किया। सरकारी वाहन में तोड़फोड़ कर दी। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने से तनाव के चलते भारी पुलिस फोर्स तैनात है। एसएसपी शनिवार तड़के तक इलाके में रहे। एसएसपी के आदेश पर युवती के अपहरण के आरोपी और बवाल करने वालों के खिलाफ शनिवार की सुबह अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई। एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर सिरौली लव सिरोही, हल्का दारोगा सतवीर सिंह और बीट सिपाही को निलंबित कर दिया।
आरोपी के घर धावा बोला
एसएसपी बरेली अनुराग आर्य के मुताबिक, बरेली के सिरौली थाने के शिवनगर निवासी सद्दाम गांव पर आरोप था कि वह एक युवती को 6 दिन पहले जबरन साथ ले गया था। पुलिस से शिकायत की गई थी। एक अगस्त की रात को पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया था। पिता ने लिखित में दिया था कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहता और उसके अनुरोध पर युवती को उनकी सुपुर्दगी में दे दिया। साथ ही सद्दाम को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाने में बैठा लिया था, जबकि परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने प्रेम-प्रसंग का मामला बताकर सद्दाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की। हालांकि, एक अगस्त को परिजन चले गए थे। शुक्रवार देर रात 11 बजे युवती के परिजनों ने भीड़ के साथ सद्दाम के घर को घेरकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। समझाने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मियों से भीड़ भिड़ गई। उन पर पथराव कर दिया। एक सरकारी वाहन तोड़ दिया।
पुलिस ने कहा-सख्त कार्रवाई की जाएगी
एसएसपी अनुराग आर्य खुद कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। पुलिस का कहना है कि जिस वक्त आगजनी की गई घर में कोई मौजूद नहीं था। तनाव के चलते गांव में फोर्स तैनात है। स्थिति सामान्य थी। बरेली के एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। एसएसपी का कहना है कि इस मामले में दो एफआईआर लिखी गई है। एक सद्दाम के खिलाफ युवती को भगाकर ले जाने की और दूसरी भीड़ के खिलाफ तोड़फोड़ और आगजनी करने की। इस मामले में सख्त कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ की जाएगी। एसएसपी का कहना है कि लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर, दारोगा और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।