Homeराज्य की खबरेंकेएल राहुल पर पड़ी दोहरी मार,हार के बाद भरना होगा जुर्माना

केएल राहुल पर पड़ी दोहरी मार,हार के बाद भरना होगा जुर्माना

मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को आईपीएल 2022 में रॉयल चैजेंलर्स बैंगलोर के हाथों मिली हार के बाद दोहरा झटका लगा है। राहुल पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के चलते मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। राहुल के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस को भी मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है।

लखनऊ सुपर जायंट्स को को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद लखनऊ की टीम तालिका में तीसरे नंबर पर खिसक गई है।

आउट होने के बाद स्टोयनिस बीच मैदान पर ही अपना आपा खो बैठे और लाइव मैच में गाली देते नजर आए। स्टोयनिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बीसीसीआई ने एक बयान में बताया कि राहुल ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 के तहत गलती को मानते हुए अपने ऊपर लगे जुर्माने को भी स्वीकार कर लिया है। वहीं,स्टोयनिस ने भी लेवल-1 के तहत अपने ऊपर लगाए गए प्रतिबंध को कबूल कर लिया है।

इसे भी पढ़े   'मेट्रो में जाकर मशहूर होने का भूत सवार',इस लड़की के डांस पर भड़के लोग
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img