जानिए,क्यों हुआ रथयात्रा मार्ग जाम,पुलिस ने बताया ये बात……
चौराहे पर रखा शव, वीडियो वायरल,पुलिस ने बताया………..
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के रथयात्रा चौराहे समीप एक पिकन से शवो को रखकर शनिवार को हंगामा होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस वीडियो में यातायात पुलिस एवं शव को ले जाने वाला पिकप चालक से कहासुनी हो रहा है और लगभग पांच शव मार्ग पर रखा दिख रहा है।
जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सुस्त पुलिस मुस्तैदी से घटना स्थल पहुँचकर जांच पड़ताल में जुट गई और मामले को शांत कराया। इस दौरान रथयात्रा, सिगरा,गुरुबाग सहित अन्य मार्ग पर भीषण जाम लगा रहा।
इस मामले पर स्थानीय पुलिस का कहना है की जमीन पर रखा हुआ शव किसी इंसान का नहीं बल्कि जानवरों का है। मौके पर समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया।