जानिए,पुलिस आयुक्त संकटमोचन मन्दिर महंत के आवास क्यों पहुँचे

जानिए,पुलिस आयुक्त संकटमोचन मन्दिर महंत के आवास क्यों पहुँचे
ख़बर को शेयर करे

-पूरे इलाके में शुरू हुई जांच पड़ताल

-मातहतों को सख्त निर्देश, जल्द हो घटना का खुलासा

 वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल मंगलवार को चोरी की घटना स्थल तुलसी घाट स्थित संकट मोचन महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र के आवास का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने परिजनों से बातचीत कर घटना के सम्बन्धित सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी करते हुये मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों से अब तक के समन्वित प्रयासों की समीक्षा की और घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य एकत्र करने वाली टीमों को सघनता से काम करने के साथ ही आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर जल्द से जल्द घटना के खुलासा किये जाने के निर्देश दिए गए।

घटना में एस.ओ.जी. व सर्विलांस टीम सहित कुल 11 टीमें लगाई गयी हैं। जिन्हें घटना के सभी पहलुओं पर छानबीन करते हुए यथाशीघ्र घटना का खुलासा कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। मौके पर पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी., सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी सहित अन्य शामिल रहे।

यह है पूरी घटना……….

भेलूपुर थाना अंतर्गत तुलसी घाट पर स्थित संकटमोचन मन्दिर महंत एवं आईआईटी बीएचयू प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र के आवास पर रविवार की देर रात चोरों ने निशाना बनाया और कमरे व अलमारी में रखा जेवरात एवं नगद पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी मंहत को तब हुई, जब वह सोमवार को दिल्ली से वापस लौटे।

यह देखते ही प्रो. मिश्र ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। मौके पर भेलूपुर एसीपी,स्थानीय पुलिस एवं एसओजी सहित अन्य टीमें पहुँचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी रही।

इसे भी पढ़े   वीडीए ने जारी की अवैध बिल्डरों व कालोनाइजरों की सूची,आप भी देखें

इस पर अशोक कुमार पाण्डेय ने घटना के बाद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। जहाँ उन्होंने पुलिस को बताया कि वह मंहत के जनसंपर्क अधिकारी है और फिर घटना के बारे में जानकारी दी। बताया की किसी काम से महंत जी दिल्ली गए हुए हैं और उनकी पत्नी आभा मिश्रा का स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने पर उपचार के लिए वह बाहर गई थी। सोमवार को 12 बजे दिल्ली से मंहत जी को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट गए थे और एयरपोर्ट से तुलसी घाट आने के दौरान रास्ते में मंहत जी की पत्नी का फोन आया की आवास का स्टाफ सुरेश मिश्रा ने बताया कि प्रथम तल के कमरे का पीछे का दरवाजा खुला हुआ है। जब घर पहुंचे तो उनके आवास पर देखा कि कमरे की कुंडी टूटी हुई थी और अंदर रखी दो अलमारी खुली हुई थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिसमें चोरों ने जेवरात, तीन लाख रुपये नगद सहित करोड़ो रूपये की चोरी को अंजाम दिया। वही मकान के चारों ओर सीसीटीवी फुटेज में देखा गया तो घटना रविवार की सुबह 11 बजे से एक बजे के बीच हुई है। इस फुटेज में तीन युवक मेन दरवाजे से तीन झोला लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं। इस घटना के बाद आवास पर काम करने वाले एवं छोड़कर जाने वाले नौकरों पर ही शक हो रहा है। क्योंकि वह सारा कुछ जानते एवं पहचानते हैं। 

इस मामले पर जनवार्ता को मंहत प्रो. मिश्र ने बताया कि जिस तरह पुलिस काम कर रही है। यह देख कर पता चलता है कि घटना का खुलासा जल्द होगा।

इसे भी पढ़े   करैत और कोबरा जैसे 72 सांप,72 घंटे,कांच के बक्से से जिंदा निकला वो,दुनिया हैरान रह गई


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *