‘बिग बॉस 18’ में जा रही हैं कृतिका,मिला ऑफर? यूजर्स बोले- हां जाओ,वहां सलमान खान मिलेंगे
नई दिल्ली। रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ खत्म हो चुका है। 2 अगस्त को इस शो का ग्रैंड फिनाले हुआ था और टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल इस सीजन की विनर बनी थीं। टॉप-5 में रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, साई केतन राव, रैपर नेजी और सना मकबूल ने जगह बनाई थी। खैर। इस शो के खत्म होते ही टीवी वाले बिग बॉस यानी ‘बिग बॉस 18’ की जोरशोर से चर्चा हो रही है। होस्ट सलमान खान ही होंगे और अब खबर सामने आ रही है कि कृतिका मलिक इस सीजन का हिस्सा हो सकती हैं।
Armaan Malik यूट्यूबर हैं। उन्होंने पहली शादी पायल मलिक से की थी। बेटे के बर्थडे पर पायल की दोस्त कृतिका मलिक से मुलाकात हुई और वो उन्हें भी दिल दे बैठे। उन्होंने कृतिका से भी शादी कर ली। तीनों सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और इनके वीडियोज खूब वायरल होते हैं। इनकी सबसे ज्यादा चर्चा तब हुई थी, जब पायल और कृतिका दोनों एकसाथ प्रेग्नेंट हुई थीं। अरमान, पायल और कृतिका के कुल चार बच्चे हैं।
अरमान और उनके परिवार की आलोचना
अरमान मलिक जब ‘Bigg Boss OTT 3’ में अपनी दोनों बीवियों संग आए तो तीनों की खूब आलोचना हुई। इन पर बहुविवाह को बढ़ावा देने के आरोप लगे, जिसकी सफाई में वे कह चुके हैं कि उनसे गलती हुई है। खैर। पायल ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में काफी पहले एविक्ट हो गई थीं। ग्रैंड फिनाले से एक दिन पहले अरमान का भी इस शो से सफर खत्म हो गया, लेकिन कृतिका ने टॉप-5 में अपनी जगह बनाई हुई थी।
कृतिका को आया ‘बिग बॉस 18’ का ऑफर
अब पायल ने अपने व्लॉग में खुलासा किया है कि Kritika Malik को ‘बिग बॉस 18’ के लिए ऑफर आया है। वो अपनी सौतन के साथ मिलकर खुशी से झूम रहे हैं। जिस पर अब यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कई लोग लिख रहे हैं कि वहां पर जब सलमान खान से सामना होगा, तब समझ में आएगा। कई लोगों ने ये भी कहा कि इन्हें अपनी इतनी बेइज्जती करवा कर अभी चैन नहीं पड़ा है।
‘बिग बॉस 18’ के लिए इन नामों की हो रही है चर्चा
‘बिग बॉस 18’ के लिए सबसे पहले दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम का नाम सामने आया था। इनके अलावा ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कंटेस्टेंट्स रहे विशाल पांडे, लवकेश कटारिया भी नजर आ सकते हैं। अर्जुन बिजलानी और दिग्विजय राठी की भी चर्चा हो रही है। हालांकि, अभी तक किसी के भी नाम पर मुहर नहीं लगी है।