ट्रक की चपेट में आने से लैब टेक्नीशियन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ट्रक की चपेट में आने से लैब टेक्नीशियन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
ख़बर को शेयर करे

जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र के तरतिहरा गांव निवासी धर्मेंद्र यादव (28 वर्ष) पुत्र उमा शंकर यादव की बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। धर्मेंद्र यादव,जो अमर शहीद उमा नाथ सिंह जिला चिकित्सालय, जौनपुर में संविदा पर लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे,रोज की तरह घर से शहर की ओर मछलीशहर बस स्टैंड के लिए निकले थे। घटना बुधवार सुबह 7:40 बजे की बताई जा रही है। धर्मेंद्र यादव जैसे ही सड़क पार कर बस स्टैंड की तरफ बढ़ रहे थे, सतहरिया की ओर से आ रही एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन ग्रामीणों ने ट्रक के खलासी और ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक पर गिट्टी लदी हुई थी।

धर्मेंद्र की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और अमर शहीद उमा नाथ सिंह जिला चिकित्सालय के स्टाफ में शोक की लहर दौड़ गई। इस असमय और दुखद घटना से क्षेत्र में भी शोक का माहौल है। परिजन और स्थानीय लोग अब दोषी ट्रक चालक की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   नारियल पानी पीने के बाद आप भी करते हैं मलाई फेंकने की गलती, तो जानें इसके गजब के फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *