दिल्ली सरकार की शराब नीति पर LG वीके सक्सेना ने उठाए सवाल;CBI जांच की सिफारिश

दिल्ली सरकार की शराब नीति पर LG वीके सक्सेना ने उठाए सवाल;CBI जांच की सिफारिश
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार की 2021-22 की उत्पाद नीति की सीबीआई जांच की सिफारिश की। पिछले साल 17 नवंबर को लागू की गई इस नीति में 32 क्षेत्रों में विभाजित शहर भर में 849 दुकानों के लिए निजी बोलीदाताओं को खुदरा लाइसेंस दिए जाने की बात कही गई। हालांकि, दिल्ली के गैर-पुष्टि क्षेत्रों में स्थित होने के कारण कई शराब स्टोर नहीं खुल पाए और उन्हें संबंधित नगर निगम द्वारा सील कर दिया गया। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने इस नीति का विरोध किया था और एलजी के पास भी शिकायत दर्ज कराई थी।

सक्सेना ने जुलाई में प्रस्तुत मुख्य सचिव की रिपोर्ट पर अपनी सिफारिश को आधार बनाया, जिसमें कहा गया था कि नीति प्रथम दृष्टया जीएनसीटीडी अधिनियम 1991, व्यापार नियमों का लेनदेन (टीओबीआर)-1993, दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम-2009 और दिल्ली उत्पाद शुल्क नियम-2010 का उल्लंघन करती है। कथित तौर पर, पोस्ट टेंडर “शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ” प्रदान करने के लिए “जानबूझकर और सकल प्रक्रियात्मक चूक” थे। इसके अलावा, सूत्रों ने संकेत दिया कि शराब की दुकानों के मालिकों से लगभग 144 करोड़ रुपये माफ करने का आबकारी विभाग का निर्णय भी सवालों के घेरे में आ गया है।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने दलील दी कि सीबीआई जांच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को झूठा फंसाने की कोशिश है उनके अनुसार, भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है क्योंकि उसे केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से जलन है।

इसे भी पढ़े   वाराणसी एयरपोर्ट पर 34 लाख का सोने की तस्करी का मामला सामने आया,प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था सोना

सौरभ भारद्वाज ने टिप्पणी की,”दिल्ली सरकार के हर काम को ठप करने की कोशिश होगी। दिल्ली के हर मंत्री के खिलाफ सीबीआई,ईडी और आयकर जांच शुरू की जाएगी। यह देश के लिए दुखद बात है कि किसी का नाम नहीं पता होगा। देश के शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कौन है किसी को पता नहीं चलेगा झारखंड का शिक्षा मंत्री कौन है हर बच्चा जानेगा कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया हैं उस मंत्री ने क्रांति की शुरुआत की देश में शिक्षा के क्षेत्र में और दुनिया भर में इसकी सराहना हो रही है।”

उन्होंने कहा,”डिप्टी सीएम को फंसाने के लिए हमारे एलजी ने केंद्र के निर्देश पर सीबीआई जांच की सिफारिश की है। यह शर्म की बात है कि सैकड़ों और हजारों करोड़ लूटने वाले लोग विदेश भाग गए। नीरव मोदी,ललित मोदी और विजय माल्या भाग गए। केंद्र ने उन्हें भागने में मदद की। वे अभी तक नहीं लौटे हैं। अरविंद केजरीवाल पहले भी यह कह चुके हैं-केंद्र सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया को किसी भी मामले में फंसाने की कोशिश करेगा।”


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *