बैंक मित्र से डेढ लाख की छिनैती,घटना से स्थानीय पुलिस बेखबर
वाराणसी (जनवार्ता)। शहर में पुलिस कमिश्नरेट होने से पुलिस अफसरों का सोशल मीडिया पर मुस्तैदी का परिचय दिया जाता है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। कुछ ऐसा ही मामला लंका थाना क्षेत्र के नुआंव सब्जी मंडी का है। जहां डगरी गाँव के रहने वाले बैंक मित्र विवेक सिंह के साथ शनिवार की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे बदमाशों ने रुपये छीनकर मोटरसाइकिल से बाईपास की ओर भाग निकले। सूत्रों की माने तो विवेक टिकरी यूनियन बैंक का बैंक मित्र है। आज बैंक खुलने के बाद उसने 1 लाख 50 हजार रुपये निकाला और अपने बैंग में रखकर मंडी में सब्जी खरीदने पहुँचा। उसी दौरान पीछे से बदमाशों ने उसके बैग से पैसा निकालने का प्रयास किया। विवेक कुछ समझ पता तब तक बदमाश बैग से रुपये निकाल लिया और धक्का देते हुए मोटरसाइकिल से बाई पास की ओर भाग निकला। जब जनवार्ता की टीम ने स्थानीय पुलिस से घटना की जानकारी लेने के लिए सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई सूचना एवं घटना इलाके में नहीं हुई है। अब देखने वाली बात यह है कि थानेदार को घटना की जानकारी ही नहीं तो फिर शहर का क्या हाल होगा। जबकि घटना सुबह की हैं और अभी तक पुलिस को पता ही नहीं। ग्रामीणों का कहना है कि भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना दी है बावजूद इसके पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जबकि कुछ ही दूरी पर रमना डाफी पुलिस चौकी है। घटना की जांच पड़ताल होने के बाद ही पूरा मामला साफ होगा या फिर रफा दफा कर दिया जाएगा।