गे डेटिंग ऐप से की दोस्ती,फिर क्या हुआ ?

गे डेटिंग ऐप से की दोस्ती,फिर क्या हुआ ?
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी (जनवार्ता)। गे डेटिंग ऐप के जरिए लड़कों से दोस्ती कर उनको हसीन सपने दिखाकर पैसा ऐंठने वाले तीन शातिर युवक आदर्श सिंह पुत्र सुनील सिंह, वंश रस्तोगी पुत्र अरुण रस्तोगी और साहिल पुत्र इरफान को चौक पुलिस ने शनिवार को सर्वोदय नगर कमिश्नरेट लखनऊ से गिरफ्तार कर चोरी का आईफोन मोबाइल एवं चांदी का ब्रेसलेट बरामद किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हडहा निवासी पीड़ित ने 21 नवंबर 2024 को थाना चौक पर तहरीर दिया कि उसके मोबाइल पर आयुष्मान नाम के लड़के का दोस्ती करने के लिए मैसेज आया और फिर बातचीत करने पर हम लोगो की दोस्ती हो गई। घूमने-फिरने एवं मौज-मस्ती की बात कर उनसे मुझे जालपा देवी मंदिर के पास बुलाया और अपनी कार में बिठाकर बाबतपुर रोड लेकर गया, रास्ते में अपने दो साथियों को भी गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में घुमाने के दौरान मेरे साथ बदतमीजी करते हुए मेरा वीडियो बनाया और मुझे मार-पीट कर मेरा आईफोन 14 प्रो, चांदी का ब्रेसलेट व अंगूठी छीन कर भोजूबीर पर गाड़ी से उतार दिया और बोले कि ₹20000 दोगे तो सब सामान वापस कर देंगे। उपरोक्त घटना के संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस की मदद से सभी वांछित अभियुक्तों को चिन्हित कर लखनऊ से धर दबोचा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौक इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा, पियरी चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह चौहान, उपनिरीक्षक मनीष सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   स्वरूपानन्द सरस्वती के शिष्य को चुनौती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *