Wednesday, May 31, 2023
spot_img
Homeराज्य की खबरेंमहिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर,अनुपम खेर ने किया खुलासा

महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर,अनुपम खेर ने किया खुलासा

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी कैंसर से जूझ रही हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात का खुलासा किया। इस वीडियो में महिमा बता रही हैं कि अनुपम खेर ने उन्हें एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए कॉल किया था,जिसके बाद उन्होंने अनुपम को अपनी बीमारी के बारे में बताया था। वीडियो में इस बारे में बात करते हुए महिमा इमोशनल हो जाती हैं। वहीं अनुपम ने वीडियो को शेयर करते हुए महिमा को हीरो बताया।

महिमा ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं
अनुपम ने लिखा,’मैंने एक महीने पहले अपनी 525वीं फिल्म ‘द सिग्नेचर’ में अहम रोल निभाने के लिए महिमा चौधरी को अमेरिका से फोन किया था। तब मैं US में था। हमारी अच्छी बातचीत हो रही थी और तभी मुझे पता चला कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उनका जीवन जीने का तरीका और उनका एटिट्यूड दुनियाभर में कई महिलाओं को नई प्रेरणा दे सकता है।’

अनुपम ने बताया कि महिमा फिर एक्टिंग में वापसी के लिए तैयार हैं
अनुपम ने आगे लिखा, ‘वो चाहती थीं कि मैं उनकी इस जर्नी को सबके सामने लाऊं। लोगों को बताने के दौरान मैं उसका हिस्सा बनूं। उन्होंने मेरी तारीफ की, लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं की ‘महिमा तुम मेरी हीरो हो’। दोस्तों! उन्हें अपना प्यार, शुभकामनाएं, प्रार्थनाएं और आशीर्वाद दें। अब वो सेट पर वापस आ गई हैं। वो दोबारा उड़ने के लिए तैयार हैं। सभी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स जो यहां मौजूद हैं,अब आपके पास मौका है ब्रिलियंस को पाने का। जय हो।’

इसे भी पढ़े   स्‍कूलों को रोड सेफ्टी क्‍लब बनाने का दिया आदेश,योगी का ऐक्‍शन

महिमा का जन्म 13 सितंबर 1973 को दार्जिलिंग में हुआ था। फिर महिमा ने अपने करियर की शुरुआत 1977 में आई फिल्म ‘परदेस’ से की थी, इसमें उनके साथ शाहरुख खान भी थे। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था। हालांकि, इस फिल्म के बाद उन्हें वो सफलता दोबारा नहीं मिली। एक्ट्रेस ने 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी और 2013 में दोनों इस रिश्ते से अलग हो गए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img