Tuesday, March 28, 2023
spot_img
Homeपॉलिटिक्सअब पानी सिर के ऊपर चला गया' लालू परिवार पर ED की...

अब पानी सिर के ऊपर चला गया’ लालू परिवार पर ED की कार्रवाई से भड़के मल्लिकार्जुन खरगे

नई दिल्ली | कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को केद्र पर निशाना साधते हुए लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके ‘लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास’ कर रहा है। खरगे ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार के कई परिसर पर ईडी की छापेमारी को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए यह बात कही।

ईडी ने बिहार से कई शहरों में की छापेमारी
खरगे ने अपने ट्वीट में कहा कि केंद सरकार विपक्षी नेताओं पर ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास कर रही है। उन्होंने इस दौरान केंद से कई सवाल भी पूछे। उन्होंने कहा कि जब देश के भगोड़े करोड़ों रुपये लेकर भागे तब सरकार की एजेंसियां कहां थी? जब कई उद्योगपतियों की संपत्ति आसमान छूती है तो जांच क्यों नहीं होती? मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को बिहार के कई शहरों में छापेमारी की। इस दौरान यादव के परिवार और राजद के अन्य नेताओं के परिसर पर भी छापे मारे गए।

पिछले 14 घंटे से मोदी जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री के घर पर ED बैठा रखी है।

उनकी गर्भवती पत्नी और बहनें को सताया जा रहा है। lalu yadav जी बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, तब भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई।

अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है।

राजद को परेशान करने का लगाया आरोप
खरगे ने ट्वीट कर कहा कि मोदी जी ने पिछले 14 घंटों से बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर ईडी को लगा रखा है। खरगे ने कहा, “उनकी गर्भवती पत्नी और बहनों को परेशान किया जा रहा है। लालू प्रसाद जी वृद्ध और बीमार हैं, फिर भी मोदी सरकार ने उनके प्रति इंसानियत नहीं दिखाई।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img