बैंकिंग स्टॉक्स में मुनाफावसूली के चलते गिरकर बाजार हुआ बंद,IT शेयरों में तेज उछाल
नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। हालांकि सुबह बाजार शानदार तेजी के साथ खुला था। लेकिन बाजार में लौटे मुनाफावसूली के चलते गिरावट आ गई। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 160 अंकों की गिरावट के साथ 60,104 अंकों पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56 अंकों की गिरावट के साथ 17,899 अंकों पर बंद हुआ है।
सेक्टर का हाल
आज के कारोबारी सत्र में आईटी,पीएसयू बैंक,एफएमसीजी,एनर्जी,स्टॉक्स में तेजी रही जबकि बैंकिंग,मेटल्स,फार्मा,रियल एस्टेट,मीडिया,इंफ्रा सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है। मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी मुनाफावसूली रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर तेजी के साथ तो 15 गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 18 शेयर तेजी के साथ तो 32 शेयर गिरकर बंद हुए।
आज के कारोबारी सत्र में चढ़ने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो टेक महिंद्रा 3.12 फीसदी, एचसीएल टेक 1.48 फीसदी, इंफोसिस 1.45 फीसदी, विप्रो 1.19 फीसदी और हीरो मोटोकोर्प 1.11 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि अडानी इंटरप्राइजेज 2.72 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.25 फीसदी, जेएसड्ल्यू स्टील 1.21 फीसदी,टीसीएस 1.20 फीसदी, हिंडाल्को 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
निवेशकों की संपत्ति में गिरावट
आज के कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 280.68 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को 281.14 लाख करोड़ रुपये रहा था। यानि निवेशकों की संपत्ति में 46000 करोड़ रुपये की कमी आई है।