एक रुपये में कर ली शादी,लाखों कमाने वाला टैक्स अफसर,सामान्य परिवार की लड़की से रचाया ब्याह
उत्तराखंड। यूपी के एक पीसीएस अफसर ने औरों के लिए मिसाल पेश की है। अफसर दूल्हे ने दहेज प्रथा का विरोध करते हुए शगुन में सिर्फ एक नारियल लेकर साधारण परिवार की लड़की से शादी की है। यूपी के सहारनपुर की इस शादी की हर जगह चर्चा है। हर कोई अफसर दूल्हे की तारीफ करता दिखा।
एक रुपये और एक नारियल में अफसर ने कर ली शादी
दरअसल, सहारनपुर के नकुड़ तहसील के अंबेहटा कस्ब के शंभूगढ़ निवासी दलबीर सिंह पीडब्ल्यूडी विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। दलबीर सिंह के बेटे भानु प्रताप सिंह का चयन 2016 में पीसीएस में हो गया है। भानु प्रताप सिंह की वर्तमान में मुरादाबाद में एस जीएसटी अधिकारी के पद पर तैनाती है। भानु प्रताप की शादी उत्तराखंड के बहादराबाद के बेगमपुर गांव में तय हो गई थी।
हो रही चर्चा
भानु प्रताप सिंह ने बेगमपुर गांव के एक साधारण परिवार की रहने वाली शिवांगी से कर ली है। भानु और शिवांगी की यह शादी चर्चा का विषय बन गई। भानु ने दहेज का विरोध करते हुए शादी में शगुन के रूप में मात्र 1 रुपये और एक नारियल लेकर समाज को अच्छा मैसेज दिया है। भानु की तारीफ उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि उसके मुरादाबाद और सहारनपुर में भी हो रही है।
युवाओं को लेनी चाहिए सीख
बताया गया कि भानु प्रताप सिंह और शिवांगी की शादी 27 दिसंबर 2024 को हुई। भानु प्रताप सिंह ने महिला सशक्तीकरण को बल दिया है। साथ ही दहेज प्रभा जैसी कुरीतियों पर भी प्रहार किया है। गांव वालों का कहना है कि अन्य युवाओं को भी भानु से यह सीख लेनी चाहिए। भानु के मां-बाप भी दहेज के खिलाफ था। भानु के पिता पीडब्ल्यूडी विभाग से रिटायर हैं तो मां आंगनबाड़ी विभाग में तैनात हैं।