लापता युवक की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश

लापता युवक की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश
ख़बर को शेयर करे

गोरखपुर। चिलुआताल क्षेत्र के मानीराम के पास रेलवे लाइन पर मंगलवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान गोरखनाथ के बिलंदपुर निवासी शिवा निषाद के रूप में हुई है। युवक के परिवारीजनों ने कैंट इलाके से अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर रेलवे ट्रैक पर शव को फेंकने की आशंका जताई है। उन्होंने अपने पट्टीदारों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक के चाचा को हिरासत में लिया है। हालांकि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या की तरफ जा रहा है।

गोरखनाथ क्षेत्र के बिलंदपुर खत्ता निवासी बिहारी लाल निषाद का बेटा शिवा निषाद (24) की मंगलवार की सुबह मानीराम के पास रेलवे लाइन पर शव मिला था। शिवा की जेब से मिले मोबाइल से उसकी पहचान हुई है। कैंट इलाक के भालोटिया मार्केट में एक मेडिकल स्टोर पर शिवा काम करता था। परिवारीजनों का आरोप है कि सोमवार की देर शाम को भालोटिया मार्केट से कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया और हत्या करने के बाद रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। परिवारीजनों का शिवा के चाचा व अन्य पर अपहरण कर हत्या का आरोप है। पुलिस ने उसके चाचा सहित कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं भलोटिया मार्केट से सीसीटीवी कैमरा का फुटेज भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय ने कहा कि हर पहलू पर जांच की जा रही है।

शिवा मूल रूप से चिलुआताल थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर के टोला जीतपुर का निवासी था। वह बिलन्दपुर में नाना द्वारा दी गई जमीन पर मकान बनवा कर रहता था। भालोटिया मार्केट के प्रगति फार्मा पर काम करता था। प्रगति फार्मा के मालिक ने सोमवार की रात में फोन पर उसकी मां को बताया था कि आप का बेटा शाम सात बजे से लापता है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सोमवार को शाम रात करीब सात बजे शिवा प्रगति फार्मा की पहली दुकान से दूसरी दुकान पर दवाई लेने गया था।

इसे भी पढ़े   भारत जोड़ो यात्रा का समापन,प्रियंका गाँधी का bjp पर हमला

सीसीटीवी में अकेले टहलता दिखा शिवा
परिवारीजनों के मुताबिक शिवा का भलोटिया मार्केट से अपहरण किया गया है पर वह सीसीटीवी में अकेले टहलता दिखा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। सीसी टीवी के आधार पर पुलिस को ऐसा कोई क्लू नहीं मिला जिसमें उसके अगवा करने जैसी कोई बात हो। एसएसपी ने बताया कि परिवार के आशंका पर हर पहलू पर जांच की जा रही है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *