संस्कारयुक्त युवा भारत के निर्माण का लिया संकल्प : मोहले

संस्कारयुक्त युवा भारत के निर्माण का लिया संकल्प : मोहले
ख़बर को शेयर करे

•काशी के प्रबुद्धजनों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

वाराणसी(जनवार्ता)।पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर के प्रबुद्धजनों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी और उससे उभरे सकारात्मक सन्देशों पर समीक्षात्मक विमर्श करते हुए उसे समाज की निचली इकाई तक पहुंचाने का संकल्प लिया ।
महमूरगंज स्थित पूजा रेजीडेंसी के बैंक्वेट हॉल में हुए। इस कार्यक्रम में काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो, नागेन्द्र पांडेय , बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो गिरीश चन्द्र त्रिपाठी , पद्मभूषण पं छन्नूलाल मिश्रा , बीएचयू महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा रीता सिंह , पाणिनि कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या नंदिता शास्त्री ,वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ ,विभा मिश्रा , डॉ सरोज चूड़ामणि , बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर डा , एस पी सिंह , प्रो हरि नारायण द्विवेदी , डा श्रद्धा , प्रो, सुरेंद्र प्रताप , प्रो मारुति नंदन समेत कई विद्वतजन मौजूद रहे ।
इस अवसर पर पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात में युवा भारत के निर्माण का आह्वान किया है , उसके आलोक में हम सभी को सनातन संस्कृति के मूल्यों और संस्कारों के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूक करने का अभियान शुरू करना होगा । बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री ने भारतीय तीज त्योहार की चर्चा की जिसका उद्देश्य है कि हम सब मिलकर ऐसा करें जिससे कि भारतीय पर्वो से जुड़े सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों से नई पीढ़ी अवगत हो सके ।वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो, नागेन्द्र पांडेय ने सनातन की सशक्त बुनियाद पर खड़ा होकर भारत विश्व गुरु बनेगा का और विश्व शांति तथा विश्व बंधुत्व का मार्ग प्रशस्त करेगा ।
मन की बात सुनने के उपरांत सभी ने संस्कार युक्त युवा भारत के निर्माण की पीएम नरेंद्र मोदी की संकल्पना को साकार करने का संकल्प लिया । धन्यवाद प्रो मारुतिनंदन तिवारी ने दिया ।

इसे भी पढ़े   खेल जगत के लिए ब्लैक फ्राइडे,पेले के निधन के बाद पंत के एक्सीडेंट ने फैंस को किया दुखी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *