मुंबई का रहने वाला है एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला शख्स, जल्द होगी गिरफ्तारी

मुंबई का रहने वाला है एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला शख्स, जल्द होगी गिरफ्तारी
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली । न्यूयार्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। बिजनेस क्लास में एक शख्स ने एक बुजुर्ग महिला यात्री के सामने अश्लील हरकत करते हुए पेशाब कर दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि क्रू सदस्यों ने उसकी मदद नहीं की और लापरवाही बरती, जिससे वह आसानी से चला गया। आरोपित की पहचान मुंबई के शेखर के रूप में हुई है, जो घटना के दौरान नशे में था। विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया से रिपोर्ट तलब की है।

शख्स को पकड़ने का प्रयास कर रही पुलिस
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपित फिलहाल मुंबई में मौजूद नहीं हैं। दिल्ली पुलिस घटना के वक्त फ्लाइट में मौजूद सभी केबिन क्रू मेंबर्स को नोटिस देकर बयान के लिए बुला सकती है। पुलिस आरोपित को पकड़ने का प्रयास कर रही है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपित मुंबई का रहने वाला है, लेकिन उसकी संभावित लोकेशन किसी और राज्य में है और पुलिस टीम वहां पहुंच गई है। हम आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे।

एयर इंडिया ने 30 दिनों के लिए नो फ्लाइंग लिस्ट में डाला
एयर इंडिया की शिकायत पर आइजीआइ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एक टीम मुंबई रवाना हो गई है। एयर इंडिया ने उसे 30 दिनों के लिए नो फ्लाइंग लिस्ट में डाल दिया है। जान एफ केनेडी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से आइजीआइ के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के बिजनेस क्लास में यह घटना 26 नवंबर को हुई थी। महिला ने इसकी शिकायत टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से की, तब सभी के संज्ञान में आया।

इसे भी पढ़े   घोसी के बसपा सांसद अतुल राय दुराचार के मामले में कोर्ट से बरी, 2019 से चल रहा था केस

चंद्रशेखरन को लिखे पत्र में महिला ने शिकायत की कि एयरलाइन ने उनकी सुरक्षा और सुविधा बनाए रखने के लिए कोई कोशिश नहीं की। लंच परोसे जाने के बाद विमान में लाइट को आफ कर दिया गया, जिसके बाद आरोपित ने गलत हरकत की। इसके बाद भी क्रू सदस्यों की लापरवाही जारी रही। उनके कपड़े, जूते और बैग पेशाब से भीग चुके थे।

टायलेट में खुद को साफ करने के बाद वह 20 मिनट तक टायलेट के पास खड़ी रहीं। इसके बाद क्रू की सीट पर उन्हें बिठाया गया। एक घंटे बाद वह दोबारा अपनी सीट पर आ गईं। हालत यह थी कि सीट पर चादर डालने के बाद भी दुर्गंध आ रही थी। कई अन्य यात्रियों ने उन्हें फर्स्ट क्लास में सीटें खाली होने की बात बताई, लेकिन उन्हें वहां जगह नहीं दी गई। उन्हें व्हीलचेयर की सुविधा देने का भरोसा दिया गया था, लेकिन वह भी नहीं मिली।

मामले की हो रही जांच
डीजीसीए अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच होगी और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एयर इंडिया के प्रवक्ता का कहना है कि इस घटना पर लगातार नजर है। पीड़ित महिला व उनके परिवार से एयरलाइंस संपर्क में है। घटना की जांच के लिए एक आंतरिक कमेटी गठित की गई है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *