पांच दिन से लापता युवक को लेकर गहराया रहस्य, हत्या की आशंका, दंपति सहित छह पर दर्ज किया गया केस, छानबीन में जुटी पुलिस

पांच दिन से लापता युवक को लेकर गहराया रहस्य, हत्या की आशंका, दंपति सहित छह पर दर्ज किया गया केस, छानबीन में जुटी पुलिस
ख़बर को शेयर करे

सोनभद्र । दुद्धी कोतवाली क्षेत्र से पांच दिन से लापता चल रहे युवक को लेकर रहस्य गहरा गया है। पिता की तरफ से पुलिस को दी तहरीर में जहां कथित प्रेम प्रपंच के चक्कर में हत्या की आशंका जताई गई है। वहीं, कथित प्रेमिका के परिवार वालों और उनसे जुड़े लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया गया है। संदिग्ध हाल में दूसरे गांव में बाइक खड़ी मिलने और पांच दिन से लापता होने की स्थिति को देखते हुए कथित अपहरणकर्ताओं पर हत्या किए जाने का भी शक जताया जा रहा है। अगवा किए जाने का घटनास्थल हाथीनाला थाना क्षेत्र का गड़दरवा बताया जा रहा है। प्रकरण में एसपी के निर्देश पर, हाथीनाला पुलिस धारा 140(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन, लापता युवक के तलाश में जुटी हुई है।

लापता होने के 17 घंटे बाद तक ऑन थी मोबाइल, नहीं रिसीव हुई कॉलः
शिवकुमार पुत्र जयश्री निवासी मनबसा, थाना दुद्धी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनका पुत्र दिनेश कुमार 26 दिसंबर 2024 की रात 8 बजे से गायब है। कहा है कि बेटा दिनेश घर से सीटी-100 बाईक लेकर निकला था। उसके बाद से वापस नहीं आया। अगले दिन दोपहर एक बजे तक उसका मोबाइल ऑन रहा। उस पर घंटी भी जाती रही लेकिन कोई कॉल रिसिव नहीं हुई। मोबाइल बंद आने के बाद जब उसकी गड़दरवा गांव में जाकर तलाश की गई तो पता चला कि उसकी बाइक विजय गुप्ता के घर के पास खड़ी है लेकिन उसके बारे में कोई पता नहीं चला ।

इसे भी पढ़े   एमएलसी चुनाव में क्रॉस वोटिंग से विधायकों के बगावती तेवर तक,खतरे में उद्धव सरकार

पिता का दावा: एक युवती के घर अक्सर था आना-जाना
पिता का आरोप है कि उनके बेटे का अक्सर गड़दरवा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के यहां आना-जाना था। वहां कथित युवती के माता-पिता के साथ ही, अन्य लोग इसका विरोध करने के साथ ही, उसे पकड़ने के फिराक में लगे रहते थे। तहरीर में दावा किया गया है कि कथित युवती के माता-पिता के साथ ही, विजय सिंह गोंड़ पुत्र स्व. मटुक सिंह, देवसिंह पुत्र तिलक, मनोज तिवारी पुत्र शंभू तिवारी, विजय गुप्ता पुत्र बुधनाथ, देवसिंह पुत्र स्व. तिलकधारी निवासी गडदरवा ने युवक की हत्या कर दी है और उसका शव कहीं फेंक दिया है।

एसपी के निर्देश पर दर्ज किया गया केस:
मामले में गत 28 दिसंबर को शिवकुमार ने एसपी अशोक कुमार मीणा से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। कहा था कि हाथीनाला पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने हाथीनाला पुलिस को तत्काल मामला दर्ज कर प्रकरण की छानबीन और लापता युवक की तलाश करने को कहा था। इसके क्रम में हाथीनाला पुलिस ने रविवार को कथित युवती के माता-पिता सहित छह के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक संदर्भित प्रकरण में बीएनएस की धारा 140(1) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की एक टीम लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *