वाराणसी में 30 मई से चलेगा ‘नाला मुक्ती अभियान’, दर्जनों अतिक्रमणकारियों पर गिरेगी गाज़

वाराणसी में 30 मई से चलेगा ‘नाला मुक्ती अभियान’, दर्जनों अतिक्रमणकारियों पर गिरेगी गाज़
ख़बर को शेयर करे

नगर विकास मंत्री ने दिए 15 दिन में सफाई के आदेश, नगर निगम ने जारी की चिन्हित स्थलों की सूची

वाराणसी(जनवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अब नालों पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं। उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने शहर को जलजमाव और गंदगी से मुक्त करने के लिए 15 दिन में सभी नालों और सीवरों की सफाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अतिक्रमण हटाने और वाराणसी को डस्ट-फ्री सिटी बनाने का ऐलान किया है। इस अवसर पर मेयर अशोक तिवारी के तेवर भी सख्त रहे।

बैठक में उपस्थित अधिकारी।

इस अभियान की अगुवाई नगर निगम कर रहा है, और 30 मई से शहरभर में ‘नाला मुक्ती अभियान’ की शुरुआत होगी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने स्पष्ट किया है कि चिन्हित अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका है और अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सैकड़ों स्थानों पर कब्जे, अब होगी वैधानिक कार्यवाही
नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, वाराणसी के आठ जोनों में सैकड़ों नालों पर दुकानों, ठेलों, मकानों और पक्के निर्माण द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। इनमें दशाश्वमेध, वरुणापार, सारनाथ, रामनगर, आदमपुर जैसे प्रमुख इलाके शामिल हैं।

विशेष रूप से नदेसर, चेतगंज, सिगरा, रामनगर और जैतपुरा में दर्जनों नामित लोगों द्वारा नालों को पाटकर दुकानें और मकान बना लिए गए हैं, जिससे सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है। नगर निगम ने अब इनके विरुद्ध बुलडोज़र चलाने और जुर्माना वसूलने की तैयारी कर ली है।

नगर विकास मंत्री के निर्देश
नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने नगर निगम की समीक्षा बैठक में स्पष्ट कहा कि–

  • सभी नालों की सफाई 15 दिन में पूर्ण हो।
  • नालों पर अतिक्रमण करने वालों को बख्शा न जाए।
  • स्मृति स्थलों और डस्ट-फ्री शहर के लिए कार्य हों।
  • ठेले-खोमचे वालों को व्यवस्थित किया जाए।
इसे भी पढ़े   ॐ जय जगदीश हरे आरती,ॐ जय जगदीश हरे आरती

अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी
नगर आयुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे खुद ही नाले से अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा 30 मई से अतिक्रमण हटाओ अभियान में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शहर को जलजमाव, गंदगी और कब्जे से मुक्ति दिलाने के लिए बनारस प्रशासन अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुका है। 30 मई से शुरू होने वाला यह अभियान न सिर्फ नालों को साफ करेगा, बल्कि अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *