बिकने को अब तैयार है नोएडा का जीआईपी मॉल,जानें कौन है खरीदार और कितने की है डील

बिकने को अब तैयार है नोएडा का जीआईपी मॉल,जानें कौन है खरीदार और कितने की है डील
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। रजनीगंधा पान मसाला और कैच मसालों के निर्माता डीएस ग्रुप की नजरें नोएडा के ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल कॉम्पलेक्स के अधिग्रहण पर हैं। इस मामले से जुड़े दो लोगों ने ये जानकारी दी है। डीएस ग्रुप रिटेल और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत बना रहा है।

2000 करोड़ रुपये में सौदा होने की उम्मीद
लाइवमिंट की खबर के मुताबिक ये सौदा 2000 करोड़ रुपये का हो सकता है जो कि नोएडा के रियल एस्टेट सेक्टर की सबसे बड़ी डील में से एक होगी। दो सूत्रों ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि 2000 करोड़ रुपये में या इसके आसपास की रकम में ये सौदा हो सकता है।

जीआईपी मॉल के बारे में जानें
जीआईपी मॉल का सारा कॉम्पलेक्स 147 एकड़ का डेवलप्ड एरिया है जिसमें मॉल के साथ साथ खाली स्पेस भी है। खाली जगह का इस्तेमाल कमर्शियल या रेसीडेंशियल बिल्डिंग बनाने के लिए किया जा सकता है। फिलहाल जीआईपी मॉल में 1.7 मिलियन स्क्वेयर फुट की जगह उपलब्ध है जिसे डेवलप किया जा सकता है

जीआईपी मॉल की हिस्सेदारी के बारे में जानें
ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल को संयुक्त रूप से अप्पू घर और यूनिटेक ग्रुप के जरिए डेवलप किया गया था। अब यूनिटेक की जीआईपी मॉल में 42 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि इसकी बाकी की हिस्सेदारी अन्य निवेशकों के पास है।

क्यों आई जीआईपी मॉल के बिकने की नौबत
जीआईपी मॉल कॉम्पलेक्स को बेचने की बात तब से आ रही है जब से ये 1000 करोड़ रुपये के कर्ज तले दब गया था। इसके मौजूदा प्रमोटर्स (जिनमें यूनिटेक ग्रुप) भी शामिल है-इस समय अच्छी आर्थिक हालात में नहीं हैं। अगर ये सौदा हो जाता है तो रिटेल सेक्टर में किसी भी कंपनी के लिए एक्सपेंशन करना बेहद आसान और बड़ा काम होगा। इसके अलावा कोविड-19 महामारी के आने के बाद दुकानों के बंद होने और इसी मॉल के आसपास ढेरों नए मॉल खुलने के चलते भी जीआईपी मॉल के कारोबार को घाटा हो रहा है।

इसे भी पढ़े   पत्नी ने पति की काटि जबान,मुक़दमा दर्ज

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *