Wednesday, May 31, 2023
spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयउत्तर कोरिया ने की परमाणु परीक्षण की तैयारी,अमेरिका ने रोकने के लिए...

उत्तर कोरिया ने की परमाणु परीक्षण की तैयारी,अमेरिका ने रोकने के लिए उठाया कदम

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन के विशेष दूत सुंग किम ने कहा कि अमेरिका अपने दक्षिण कोरियाई और जापानी सहयोगियों के साथ मिलकर प्योंगयांग के संभावित परमाणु परीक्षण से पैदा होने वाली सभी आपात परिस्थितियों से निपटने की तैयारी कर रहा है।

उत्तर कोरिया कर रहा तैयारी
दक्षिण कोरिया और अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के मुताबिक,उन्होंने उत्तर कोरिया के एक और परमाणु परीक्षण के लिए अपने पूर्वोत्तर परीक्षण मैदान को तैयार करने के प्रयासों का पता लगाया है। .

सियोल पहुंचे थे बाइडेन के दूत
सुंग किम उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार एवं मिसाइल परीक्षण कार्यक्रम से कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ते खतरे को लेकर अपने दक्षिण कोरियाई और जापानी समकक्षों के साथ त्रिपक्षीय चर्चा करने के लिए सियोल पहुंचे थे। अमेरिका का आकलन है कि उत्तर कोरिया अपने पुंग्ये-री परीक्षण स्थल पर नए दौर के परीक्षण की तैयारी कर रहा है और यह उसका सातवां परमाणु परीक्षण होगा।

सैन्य तैनाती में बदलाव
किम ने कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण से उपजी आपात स्थितियों से निपटने के लिए सियोल और टोक्यो के साथ करीबी समन्वय करने के अलावा वॉशिंगटन अपनी सैन्य तैनाती में लघु एवं दीर्घकालिक,दोनों तरह के बदलाव करने को भी तैयार है।

इसे भी पढ़े   रूस जल्द करेगा भारत को Ka-31 हेलीकॉप्टर्स की डिलीवरी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img