Homeराज्य की खबरेंअब एक साल में सिर्फ 1 फिल्म करेंगी अनुष्का शर्मा,आखिर क्यों लिया...

अब एक साल में सिर्फ 1 फिल्म करेंगी अनुष्का शर्मा,आखिर क्यों लिया ये बड़ा फैसला?

नई दिल्ली। अनुष्का शर्मा काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं। वे आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान के साथ साल 2018 में दिखाई दी थीं और उसके बाद 2022 में फिल्म ‘कला’ में एक कैमियो रोल में दिखाई दीं। अब चार साल बाद अनुष्का पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोग्राफी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। यह फिल्म इसी साल के अंत तक नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। इस बीच अनुष्का शर्मा ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है जिसे सुनकर फैंस थोड़े निराश हो गए हैं।

दरअसल अनुष्का शर्मा ने कहा है कि वे अब साल में सिर्फ एक ही फिल्म करेंगी। क्योंकि फिलहाल वो अपना फोकस अपनी फैमिली खासकर अपनी बेटी वामिका पर रखना चाहती हैं। बेंगलुरु में एक इवेंट में बोलते हुए अनुष्का ने कहा,’मुझे पता है कि मेरी बेटी इस उम्र में है कि उसे मेरे वक्त की बहुत जरूरत है। विराट एक ग्रेट फादर हैं। लेकिन वह (वामिका) उस उम्र में है जहां उसे बस मेरी ज्यादा जरुरत है। हम इसे पहचानते हैं। इसलिए, मैंने ये कदम उठाया है।’

‘बहुत सारी फिल्में नहीं करना चाहती’
अनुष्का ने कहा,मुझे एक्टिंग में मजा आता है लेकिन मैं बहुत सारी फिल्में नहीं करना चाहती जितना कि मैं पहले कर रही थी। अब मैं साल में एक फिल्म करना चाहती हूं और एक्टिंग के उस फेज का मजा लेना चाहती हूं जो मुझे पसंद है और अपनी जिंदगी को वैसे ही बैलेंस करना चाहती हूं जैसी मैं हूं और फैमिली को वक्त देना चाहती हूं।’

इसे भी पढ़े   सुजानपुर में छलका अनुराग ठाकुर का दर्द,हुए भावुक

उन्होंने आगे कहा, ‘जिस तरह से मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं,उससे मुझे खुशी मिलती है और मैं किसी को कोई एक बात साबित नहीं करना चाहती,चाहे एक एक्ट्रेस के तौर पर हो, एक पब्लिक फिगर के तौर पर हो या एक मां या एक पत्नी के तौर पर हो।’ अनुष्का ने आगे कहा कि वो बस वह चीजें करना चाहती हैं जो उन्हें खुश करें और उन्हें सही लगती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img