पीएम मोदी के पिता पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी,कांग्रेस के पवन खेड़ा के खिलाफ वाराणसी में मुकदमा

पीएम मोदी के पिता पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी,कांग्रेस के पवन खेड़ा के खिलाफ वाराणसी में मुकदमा
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी,जनवार्ता।कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया है। इससे क्षुब्ध काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, तथा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कांग्रेस प्रवक्ता पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

सीपी वाराणसी से मिलते भाजपा नेता।

भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पहले कमिश्नर वाराणसी पुलिस मुथा अशोक जैन से मिला तथा उन्हें एक तहरीर दी। उन्होंने तहरीर को कैंट थाने पर देने को कहा जिसके बाद भाजपा नेताओं ने कैंट थाने पर जाकर मुकदमा दर्ज कराया।बताया जाता है कि मुकदमा न 86/ 2023 के अंतर्गत 153ए, 295 तथा 505 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज कराने वाले भाजपा नेताओं में काशी क्षेत्र के प्रवक्ता नवरत्न राठी, शशांक शेखर त्रिपाठी आदि शामिल थे। पुलिस इस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।
तहरीर में ये लिखा:

सेवा में,
श्रीमान
कमिश्नर ऑफ पुलिस वाराणसी कमिश्नरेट, वाराणसी

महोदय, प्रार्थी गण भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण है तथा विनम्रता पूर्वक अवगत कराना चाहते है कि दिनांक 20 फरवरी 2023 को समय लगभग प्रातः 11:30 बजे दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता श्री पवन खेड़ा एक संवाददाता सम्मेलन में देश के यशस्वी मा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विरूद्ध देश की करोड़ो जनता को आहत करने के उद्येश्य से लोक रिष्टिकारक वक्तव्य व्यक्त करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिवगंत पिता दामोदर दास मूल चंद मोदी पर गलत ढंग से अपमानजन उद्येश्य पूर्ण तरीके से टिप्पणी करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के पिता गौतम दास मोदी है उन्होने यह भी कहा कि नरेन्द्र गौतम दास मोदी को क्या समस्या है तथा क्या यह गौतम दास या दामोदर दास है? व्यंग पूर्ण हसी में कहते है कि भले ही उनके पिता का नाम दामोदर दास है लेकिन उनके कार्य गौतम दास के समान है। इस प्रकार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के दिवंगत पिता को गौतम अडानी से जोड़कर मा प्रधानमंत्री जी का और उनके दिवंगत पिताजी का जानबूझकर उपहास करने के उद्येश्य से एवं देश की जनता को भावनाओं को चोट पहुंचाने के उद्देश्य से टिप्पणी कर चोट पहुंचाई गई है। इस प्रकार से पवन खेड़ा भारतीय दण्ड विधि के अंर्तगत के दण्डनीय अपराध किया गया है। एवं जानबूझकर समाज में विद्धेश्य की भावना फैलाने के लिए लोक रिष्टिकारक व्यवक्त्व्य दिया है। जिससे आमजन मानस में रोष व्याप्त है। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ 153 A,295 A,505 आईपीसी धाराओं के तहत केस थाना कैंट जनपद वाराणसी मे दर्ज करने की कृपा करें है । महोदय यदि पवन खेड़ा जी के खिलाफ तत्काल मुकदमादर्ज कर आवश्यक कार्यवाही नहीं की जाती है तो इससे समाज में शांति व्यवस्था बिगड़ने व अराजकता का माहौल पैदा होने का भी डर बना हुआ है, क्योंकि उचित विधिक कार्यवाही नहीं होने पर इस देश के करोड़ो नागरिक स्वयं ही पवन खेड़ा को सबक सिखाने के लिए उद्धत हो सकते हैं। महोदय पवन खेड़ा का बयान समाज की शांति व्यवस्था भंग कर समाज में अराजकता व्याप्त करने वाला है अतः उनके खिलाफ उपरोक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
प्रार्थी/वादीगण
महेश चंद्र श्रीवास्तव
क्षेत्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र
2- विद्यासागर राय महानगर अध्यक्ष वाराणसी महानगर
3- हंसराज विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी वाराणसी जिला
वाराणसी के कार्यकर्ता गण

इसे भी पढ़े   50 साल पुराना हनुमान मंदिर तोड़कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास 

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *