दिल्ली में बदली ऑफिस की टाइमिंग,बढ़ते प्रदूषण के बाद सरकार का बड़ा फैसला
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकारी ऑफिस के टाइमिंग में दिल्ली सरकार की ओर से बदलाव किए गए हैं। अब सभी सरकारी दफ्तरों के लिए अलग-अलग टाइमिंग होगी। एमसीडी के ऑफिस 8.30 से 5 बजे तक खुलेंगे। वहीं सेंट्रल गवर्नमेंट के ऑफिस पहले की ही तरह सुबह 9 से 5 होगी। वहीं दिल्ली सरकार के दफ्तरों की टाइमिंग 10 बजे से 6.30 बजे होगी।
https://x.com/AtishiAAP/status/1857362752135667726
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की ओर से शुक्रवार इसकी घोषणा की गई। बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर में आज से ग्रैप-3 भी लागू है। इसके साथ ही दिल्ली में 5 वीं तक के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।
ऑफिस टाइमिंग
MCD सुबह 8.30 से शाम 5 बजे तक
केंद्र सरकार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक
दिल्ली सरकार सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक
इस फैसले के पीछे दिल्ली सरकार की मंशा है कि सड़क पर ट्रैफिक कम हो। एक साथ अधिक गाड़ियों के सड़कों पर होने की वजह से ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि प्रदूषण के मद्देनजर सड़कों पर वाहनों का ट्रैफिक कम करने के लिए दिल्ली के सरकारी कार्यालयों में अलग-अलग समय पर कामकाज होगा। वहीं दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण के मद्देनजर 106 बस शटल सेवा के रूप में चलेंगी, मेट्रो ट्रेन 60 अतिरिक्त चक्कर लगाएंगी।