ठंड में हाफ टी-शर्ट में घूमने पर बोले राहुल- ‘टी-शर्ट चल रही, जब तक चलेगी
नई दिल्ली | भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के टी-शर्ट में घूमने की कई तस्वीरें वायरल हुई हैं। तमिलनाडु से यात्रा शुरू होने के दौरान की उनकी सफेद टी-शर्ट पर कई बार बयानबाजी हो चुकी है। हालांकि, अभी जिस मुद्दे पर चर्चा है, वह है ठंड में भी राहुल के हाफ टी-शर्ट में घूमने का। इसे लेकर भी भाजपा राहुल को घेर चुकी है। हालांकि, अब इस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का बयान आया है।
दरअसल, आज जब राहुल दिल्ली में कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे, तब एक पत्रकार ने उनसे टी-शर्ट को लेकर सवाल किया। रिपोर्टर ने उनसे पूछा- आज भी आप टी-शर्ट में। इस पर राहुल ने मजाकिया लहजे में कहा- “टी-शर्ट ही चल रही है और जब तक चल रही है चलाएंगे। जब टी शर्ट नहीं काम करेगी, तब देखेंगे।”
ब्रेक पर है कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल नौ दिन के ब्रेक पर है। नौ दिन बाद यानी तीन जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा दोबारा शुरू होगी। 3 जनवरी से शुरू होने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब उन राज्यों से होकर गुजरने वाली है, जहां पर किसान आंदोलन की न सिर्फ शुरुआत हुई बल्कि पूरे आंदोलन को इन्हीं राज्यों से मॉनिटर भी किया गया। भारत जोड़ो यात्रा का आगामी चरण पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर तक जाएगा।