मां हेमा मालिनी के बर्थडे पर Isha Deol ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें,कहा-‘ड्रीम गर्ल एक ही थी,है और एक ही हो सकती है..’
नई दिल्ली। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं। वहीं इस खास मौके पर उनकी बड़ी बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपनी मां को एक खास तरीके से बर्थडे विश किया है।
मां हेमा मालिनी के बर्थडे पर ईशा देओल ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें
वहीं इस खास मौके पर उनकी बड़ी बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपनी मां को एक खास तरीके से बर्थडे विश किया है। ईशा ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर हेमा मालिनी के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर करते हुए एक स्पेशल नोट लिखा है। ईशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों को शेयर किया है,जिसमें मां-बेटी का बेहद खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिल रहा है। इसे शेयर करते हुए ईशा ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है।
लिखा ये खास नोट
वह लिखती हैं ‘हैप्पी बर्थडे मां। आज और हमेशा मैं आपको सेलिब्रेट करती रहूं। आप एक डिवाइन लेडी हैं,जो हमेशा अपनी शर्तों पर जीती आई हैं. आप एक पावरहाउस,एक प्यार बेटी,पत्नी,दयालु मां,प्यारी दादी,शानदार एक्ट्रेस, बेहतरीन डांसर ईमानदार पॉलिटिशियन और लिस्ट बढ़ती ही जा रही है। आप अपने माता पिता की एक प्यारी बच्ची हैं,जिसे हम सब पूजते हैं। ड्रीम गर्ल एक ही थो और एक ही हो सकती है और वह है हेमा मालिनी। आई लव यू।
एक जमाना था जब हेमा मालिनी के नाम का डंका बजता था
बता दे कि 80 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हेमा मालिनी ने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। एक दौर था जब इंडस्ट्री में उनके नाम का डंका बजता था। बड़े-बड़े डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स हेमा मालिनी को अपनी फिल्मों में कास्ट करना चाहते थे। वहीं उनकी बेमिशाल खूबसूरती के आज भी लाखों दीवाने हैं।