राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कदमताल करने के लिए तैयार नहीं विपक्ष, सपा-बसपा व रालोद एकमत नहीं

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कदमताल करने के लिए तैयार नहीं विपक्ष, सपा-बसपा व रालोद एकमत नहीं
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ | भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ यूपी के दिग्गज सियासतदां कदमताल के लिए तैयार नहीं है। राहुल ने भले ही सपा, बसपा, रालोद समेत अन्य दलों को यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया हो, पर अभी तक किसी ने भी अपनी सहमति नहीं दी है। वहीं, कांग्रेस को उम्मीद है कि शायद कुछ दल यात्रा में उसके साथ आएंगे।

भारत जोड़ो यात्रा तीन जनवरी को दिल्ली से लोनी बॉर्डर होते हुए यूपी के गाजियाबाद में प्रवेश करेगी। 4 जनवरी को राहुल बागपत से शामली होते हुए हरियाणा में प्रवेश कर जाएंगे। प्रदेश में 110 किमी की पदयात्रा में शामिल होने के लिए राहुल ने बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आरएलडी अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर समेत तमाम विपक्षी दलों को निमंत्रण दिया है।

कांग्रेस चाहती है कि यदि विपक्षी दलों के प्रमुख स्वयं या उनके प्रतिनिधि यात्रा में शामिल होंगे तो पूरा सियासी परिदृश्य बदल सकता है। इसे ध्यान में रखकर यात्रा के कोऑर्डिनेटर सलमान खुर्शीद दलों से संपर्क साध रहे हैं, जबकि सियासी दल यात्रा से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर का कहना है कि वह पदाधिकारियों से बात कर जल्द अपना रुख साफ करेंगे।

नेतृत्व को लेकर सवाल

दरअसल, विपक्षी दलों का मानना है कि यात्रा में शामिल होते ही अप्रत्यक्ष तौर पर घोषित हो जाएगा कि उन्होंने राहुल गांधी का नेतृत्व स्वीकार कर लिया है। यूपी में पहले निकाय फिर लोकसभा चुनाव हैं। ऐसे में यदि वे यात्रा में पहुंचे तो इसका दूरगामी संदेश जाएगा।

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि अभी उन्हें न्योता नहीं मिला है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व्यस्त हैं और उनके पास किसी दूसरे की रैली में शामिल होने का समय नहीं है। 

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का कहना है कि पार्टी सुप्रीमो मायावती इस पर निर्णय लेंगी। हम तो अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटे हैं।

विदेश जा रहे जयंत : रालोद

रालोद के प्रदेश मीडिया संयोजक सुनील रोहटा का कहना है कि निमंत्रण का स्वागत है, लेकिन यात्रा के दौरान पार्टी प्रमुख चौधरी जयंत विदेश जा रहे हैं। यात्रा के लिए अभी ऊपर से निर्देश नहीं मिला है। 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक सिंह का कहना है कि आज डर की राजनीति हो रही है। हम इसी के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं और भारत को जोड़ने के अभियान पर हैं। इसी के तहत अन्य दलों को आमंत्रित किया गया है। वह आते हैं तो उनका बहुत स्वागत है। बाकी उनकी इच्छा है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   नए संसद भवन के विवाद पर मायावती ने तोड़ी चुप्पी,''मुझे निमंत्रण प्राप्‍त हुआ है लेकिन मैं…''

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *