काशी कला मंच की ओर से तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन सोमवार से आरंभ हुआ अस्सी स्थित जीजी आर्ट गैलरी मैं वाराणसी सहित आसपास के 5 जिलों के चित्रकारों की कृतियों का प्रदर्शन किया गया है।
इस चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रख्यात चित्रकार डॉ एस प्रणाम सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि मुकेश पाण्डेय रहे। वाराणसी, प्रयागराज, भदोही, जौनपुर, और चंदौली से आए कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनी का आयोजन जया मिश्रा और संयोजन गौरव श्रीवास्तव ने किया है। इस प्रदर्शनी में प्रीति कश्यप, अभिराम मिश्रा, करन यादव, नीतू घोसाल, अजय मिश्रा, पूजा शर्मा, अथर्व प्रताप सिंह, आइशी यादव, साक्षी वर्मा, रिशिमा, पदमिनी मेहता, निधि अग्रवाल, एकता राज, नीतू जायसवाल, वर्षा रानी जायसवाल, विभा राजन सिंह, प्रितम यादव, स्वाती श्री की चित्र कृतियों का प्रदर्शन किया गया है। धन्यवाद ज्ञापन ऐंजला सिंह ने किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन बनारस फोटोग्राफी क्लब, द केक लगून, वानिया बूटिक़, द डे मेकर के सहयोग प्रदान किया है।